Stree 3 को लेकर बोलीं श्रद्धा कपूर, कहा- 'कहानी तैयार हो गई है', जानिए दर्शकों को करना पड़ेगा कितना इंतजार?

Shraddha Kapoor talks about Stree 3: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने इस साल स्त्री 2 के तौर पर बॉलीवुड को सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर दे दी है। फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आ रही है। फिल्म के अब तीसरे पार्ट को लेकर खबरें सामने आ रही हैं।

Shraddha Kapoor gives update on Stree 3

Shraddha Kapoor gives update on Stree 3

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Shraddha Kapoor talks about Stree 3: स्त्री 2 की सफलता किसी से छिपी नहीं है। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की जोड़ी ने बड़े पर्दे पर कमाल कर दिया है। इस फ्रैंचाइजी की सफलता के बाद अब फिल्म के अगले पार्ट को लेकर भी काम चालू हो गया है। इस बारे में बात करते हुए, श्रद्धा ने अब एक बड़ा खुलासा कर दिया है। जिसके बाद उनका ये बयान सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। हॉरर-कॉमेडी फिल्म की सफलता के क्रेडिट को लेकर भी इंटरनेट पर जंग छिड़ी हुई थी। इसपर भी श्रद्धा कपूर ने खुलकर बात की है और उनके बयान ने फैंस का दिल जीत लिया है। यहां एक्ट्रेस से मिले स्त्री 3 के अपडेट पर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- Lawrence Bishnoi की दहशत के आगे नहीं झुकेगा Salman Khan का सिर, सीना चौड़ा कर बोले पापा सलीम- 'उससे माफी क्यों मांगे...'

Stree 3 को लेकर क्या बोलीं श्रद्धा कपूर

Stree 2 की सफलता को लेकर बात करते हुए श्रद्धा कपूर ने कहा, 'फिल्म के पहले पार्ट को जिस तरह का प्यार और तारीफें मिली, वह बहुत बेहतरीन था। यह सब वहीं से शुरू हुआ। सीक्वल बनाने के लिए निर्देशक, लेखक और मेकर्स को सलाम। सिर्फ दिखावे के लिए सीक्वल बनाना जरूरी नहीं है। लोगों को सिनेमाघरों तक लाने और उन्हें इम्प्रेस करने के लिए सीक्वल बनाना चाहिए। वे इस बात पर खरे उतरे कि सीक्वल कैसे बनाया जाना चाहिए और स्त्री 2 की कहानी को बेहतरीन बनाया। इसमें मनोरंजन के सभी एलीमेंट थे, शानदार कलाकार और डायलॉग। मेरा मानना है कि यह एक शानदार टीम परफॉर्मेंस थी।

वहीं स्त्री 3 को लेकर अपडेट शेयर करते हुए उन्होंने कहा, 'डायरेक्टर अमर कौशिक स्त्री 3 के लिए पहले ही कहानी लेकर आ चुके हैं। जब अमर सर ने मुझे बताया कि उनके पास स्त्री 3 के लिए कहानी है, तो मैं बहुत एक्साइटेड हो गई क्योंकि मुझे पता था कि यह कुछ बेहतरीन होने वाला है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited