India Economic Conclave 2024: इस तरह के कैरेक्टर निभाना पसंद करती हैं श्रद्धा कपूर, बताया क्या है आगे का प्लान
Shraddha Kapoor In Times Network India Economic Conclave 2024: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने टाइम्स नेटवर्क द्वारा आयोजित इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव 2024 के 10वें एडिशन के दूसरे दिन कई मुद्दों पर अपनी राय रखी। फिल्म स्त्री के अगले पार्ट को लेकर एक नया खुलासा भी किया।
stree.
Shraddha Kapoor In Times Network India Economic Conclave 2024: टाइम्स नेटवर्क द्वारा आयोजित इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव 2024 में एक के बाद एक बॉलीवुड स्टार्स स्पीकर के तौर पर पहुंच रहे हैं। कल यानी 12 दिसंबर को कार्तिक आर्यन इवेंट में नजर आए थे। कार्तिक आर्यन के बाद बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मेस्सी (Vikrant Massey) टाइम्स नेटवर्क द्वारा आयोजित इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव 2024 के 10वें एडिशन में कई मुद्दों पर अपनी राय रखते हुए नजर आए। अब एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) इवेंट में पहुंचीं और बॉलीवुड-फिल्मों को लेकर अपनी राय रखती हुई नजर आईं। इस दौरान श्रद्धा कपूर ने अपनी फिल्म 'स्त्री' को लेकर काफी बात की। तो चलिए जानते हैं श्रद्धा कपूर ने ईटी नाउ की एंकर आयशा फरीदी से बातचीत के दौरान किन-किन मुद्दों पर अपनी राय रखी है।
स्ट्रांग कैरेक्टर करना चाहती हैं श्रद्धा कपूर
टाइम्स नेटवर्क द्वारा आयोजित इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव 2024 में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने 'स्त्री 3' से लेकर नए स्टार्स तक को लेकर बात की। इस इवेंट के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि 'भले ही मेरी फिल्म हसीना पारकर बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल न दिखा पाई लेकिन उस फिल्म का किरदार मुझे काफी पसंद है। फिल्म 'स्त्री' में मेरा कैरेक्टर काफी स्ट्रांग है।' साथ ही साथ उन्होंने कहा कि 'नए बच्चों का फिल्म इंडस्ट्री में आने के लिए ये समय सबसे अच्छा है।' ईटी नाउ की एंकर आयशा फरीदी ने एक्ट्रेस से लाइफ के आगे के प्लान के बारे में सवाल किया तब उन्होंने कहा कि 'मैं बहुत सारी फिल्में करना चाहती हूं।'
दिनेश विजान भी आए नजर
एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) साथ-साथ टाइम्स नेटवर्क द्वारा आयोजित इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव 2024 में मैडॉक फिल्म्स के मालिक दिनेश विजन भी नजर आए। दिनेश विजन इवेंट में फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और टेक्निकल मुद्दों पर बात करते हुए दिखाई दिए। फिल्म 'स्त्री' को लेकर रिएक्शन देते दिखाई दिए। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि बॉलीवुड से कैसे रोजगार पैदा हो रहा है। इतनी ही नहीं टूरिज्म को बढ़ाने में भी बॉलीवुड के बड़ा हाथ रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अभय, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर चीफ कॉपी एडिटर अप्रैल 2024 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह बॉलीवुड लाइफ और इन्शॉर्ट्स जैसे संस्थान मे...और देखें
विवेक अग्निहोत्री ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, 'अभिषेक अग्रवाल ने द कश्मीर फाइल्स का तब साथ दिया, जब पूरी दुनिया खिलाफ थी'
India Economic Conclave 2024: जल्द फ्लोर पर आने वाली है 'स्त्री-3'! श्रद्धा कपूर ने किया दिल खुश करने वाला खुलासा
'SSMB29': महेश बाबू की 1000 करोड़ी फिल्म में हुई प्रियंका चोपड़ा की एंट्री? एसएस राजामौली का क्या है मास्टर प्लान!
Pushpa 2 में विलेन बने Tarak Ponnappa की लोगों ने की Krunal Pandya से तुलना, एक्टर ने कहा-'मुझे दुख हुआ...'
India Economic Conclave 2024: विक्रांत मेस्सी ने इस बड़ी वजह से की थी रिटायरमेंट की अनाउंसमेंट, बोले- 'अगले दिन PM मोदी से मिलना था...'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited