'Stree 2' की अपार सफलता पर Shraddha Kapoor ने की दिल खोलकर बात, बोलीं 'मैं आज भी विश्वास...'
Shraddha Kapoor on Stree 2 Success: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' (Stree 2) ने बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है। फिल्म की जबरदस्त सफलता पर अब श्रद्धा कपूर ने रिएक्शन देते हुए कहा कि ऐसी फिल्म का हिस्सा होने के लिए वो खुद को भाग्यशाली मानती हैं।

Shraddha Kapoor on Stree 2 Success
Shraddha Kapoor on Stree 2 Success: साल 2024 में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म 'स्त्री 2' (Stree 2) 15 अगस्त के दिन रिलीज हुई थी। इस हॉरर कॉमेडी का निर्देशन अमर कौशिक ने किया था। इस फिल्म में श्रद्धा कपूर के साथ राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। फिल्म क्रिटिक और ऑडियंस ने 'स्त्री 2' की जमकर तारीफ की थी। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने खूब धमाल मचाया था। 'स्त्री 2' की धांसू सक्सेस पर अब श्रद्धा कपूर ने अपना रिएक्शन दिया है।
श्रद्धा कपूर ने फिल्म 'स्त्री 2' के बारे में हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा, 'मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि मुझे वह करने का मौका मिला। एक एक्ट्रेस होने के नाते इस तरह का रोल करना मुझे पसंद भी है। ऐसा करते हुए दर्शकों का प्यार पाना बहुत कीमती है।' श्रद्धा कपूर यहां तक कहा कि इस तरह की ब्लॉकबस्टर देने के बाद उन्हें फेलियर से डर नहीं लगता है। 14 सालों के फिल्मी करियर में उन्होंने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। कमाई की बात करें तो 'स्त्री 2' ने बॉक्स ऑफिस पर 627 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
श्रद्धा कपूर यह भी मानती हैं कि असफलताएं ही आपको सफलता की सीढ़ी तक लेकर जाती हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रद्धा कपूर को आने वाले दिनों में अब फिल्म 'स्त्री 3' में देखा जाएगा। फिल्म के तीसरे पार्ट की मेकर्स पुष्टि कर चुके हैं। 'स्त्री 2' से पहले श्रद्धा कपूर को रणबीर कपूर की मूवी 'तू झूठी मैं मक्कार' में देखा गया था। दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

ऋतिक रोशन ने पैन इंडिया फिल्म के लिए 'कांतारा' मेकर्स से मिलाया हाथ, बॉलीवुड के बाद साउथ में मचाएंगे धमाल

'ओजी' की शूटिंग के दौरान डेंगू की चपेट में आए इमरान हाशमी, डॉक्टर ने दी ब्रेक लेने की सलाह

Exclusive: दोबारा मां बनने वाली हैं देवोलीना भट्टाचार्जी? एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी

Netflix Upcoming Series: 'मामला लीगल है' समेत ये सीरीज अपने अगले पार्ट से नेटफ्लिक्स पर मचाएंगी धमाल, देखें लिस्ट

Lag Jaa Gale: जाह्नवी कपूर संग पहली दफा रोमांस करेंगे टाइगर श्रॉफ, करण जौहर ने बनाई जोड़ी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited