Shreya Narayan कर रही हैं Part Time Job, नजर आएगी बच्चों की परवरिश से जुड़ी एक भावुक कहानी
Part Time Job Movie: बच्चों की परवरिश में मां बाप उनकी हर ख्वाहिश को पूरा करने की कोशिश करते हैं। और इसके लिए वे एक्स्ट्रा काम भी करते हैं। लेकिन क्या ये सही तरीका है। क्या बच्चा उनके इन प्रयासों को समझ पाता है - या फिर वह पेरेंट्स के बिजी शेड्यूल में खुद को उपेक्षित महसूस करता है। यही सवाल उठा रहा है श्रेया नारायण की फिल्म पार्ट टाइम जॉब।
Shreya Narayan to feature in Part Time Job
Part Time Job Movie Plot
पार्ट टाइम जॉब एक दस साल के बच्चे की कहानी है,जो खुद को उपेक्षित महसूस करता है। इसकी वजह है मां-बाप का बच्चे को समय ना दे पाना। मां बाप अतिरिक्त आय जुटाने की कोशिश में पार्ट टाइम जॉब करते हैं, और बच्चा उपेक्षा में उस दुनिया की तरफ कदम बढ़ा देता है, जिसका खुलासा होने पर मां बाप के पैरों तले जमीन सरक जाती है।
21 मिनट लंबी इस फिल्म को लेकर श्रेया नारायण कहती हैं - मैंने ये फिल्म इसलिए भी की क्योंकि मुझे लगता है कि इस फिल्म में जो मैसेज है,वो घर घर तक पहुंचना चाहिए। जहां तक शॉर्ट फॉर्मेट का सवाल है तो आजकल बड़े बड़े एक्टर्स शॉर्ट फिल्म्स कर रहे हैं। इसकी कई वजह हैं। एक तो नए निर्देशक शॉर्ट फिल्म के जरिए खुद को निखार रहे हैं और कई ऐसे विषय सामने ला रहे हैं,जिन पर बॉक्स ऑफिस के दबाव की वजह से फिल्म बनाना मुश्किल है। दूसरी बात ये कि शॉर्ट फिल्म्स एक्टर्स को भी खुद को एक्सप्लोर करने का मौका देती हैं। इसके अलावा,आजकल लोग मोबाइल पर कंटेंट देख रहे हैं। शॉर्ट फिल्म 15-20 मिनट की होती हैं और लोगों को भा रही हैं।
श्रेया नारायण ने कई बड़े निर्देशकों के साथ काम किया है, और उनकी एक वेबसीरिज व्हाइट गोल्ड भी बनकर तैयार है। वहीं एक्टर हेमंत माहौर ने कहा कि फिल्म के लेखक-निर्देशक पीयूष पांडे ने जब फिल्म की कहानी सुनाई तो मैं हैरान रह गया। कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट है। मैं गारंटी के साथ कह सकता है कि ऐसी कहानी आपने कभी नहीं देखी होगी। सबसे बड़ी बात ये कि फिल्म में एक ऐसा सोशल मैसेज है, जो हर परिवार के दिल को छुएगा।
Part-Time Job Trailer
गौरतलब है कि श्रेया नारायण डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद की परपोती हैं, और पिछले बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान उनके चुनाव लड़ने की खबर भी बहुत सुर्खियों में थीं। हालांकि, ये भी सच है कि श्रेया अपने राजनीतिक परिवार का जिक्र करने से बचती हैं। उनका कहना है कि वो दिल्ली में थिएटर करने के बाद मुंबई आईं और कई साल एक्टिंग को दिए हैं, और इसमें उनकी फिल्मी कामयाबी या नाकामी से परिवार का कोई लेना देना नहीं है।
फिल्म को राजेश कुमार जैन और नवीन किशोर ने प्रोड्यूस किया है। राजेश जैन इससे पहले ब्लू माउंटेस जैसी फिल्म प्रोड्यूस कर चुके हैं, जिसमें रणवीर शौरी, ग्रेसी सिंह और राजपाल यादव मुख्य भूमिका में थे। इसके अलावा, फिल्म की क्रिएटिव प्रोड्यूसर बोइशाली सिन्हा हैं, जो राउडी राठौर और गब्बर इज बैक जैसी कई फिल्मों में आर्ट डायरेक्टर रह चुकी हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Bigg Boss 18 Finale Live Streaming: रजत दलाल हुए घर से बाहर, टॉप 2 में पहुंचे करण वीर मेहरा और विवियन डीसेना
Bigg Boss 18 Grand Finale: टॉप 3 में आकर बाहर हुआ दर्शकों का ये चहीता, करीब आकर टूट गया ट्रॉफी जीतने का सपना
Bigg Boss 18 Winner Name Leak: गलती से लीक हो गया बिग बॉस 18 के विनर का नाम, सुनकर खुशी से उछल जाएंगे फैंस
Bigg Boss 18 Grand Finale: ट्रॉफी के नजदीक आकर बाहर हुए अविनाश मिश्रा, टूट गया विनर बनने का सपना
अस्पताल में भाई सैफ के कैसे कट रहे हैं दिन-रात, बहन सोहा अली खान ने दिया हेल्थ अपडेट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited