Shreya Narayan कर रही हैं Part Time Job, नजर आएगी बच्चों की परवरिश से जुड़ी एक भावुक कहानी

Part Time Job Movie: बच्चों की परवरिश में मां बाप उनकी हर ख्वाहिश को पूरा करने की कोशिश करते हैं। और इसके लिए वे एक्स्ट्रा काम भी करते हैं। लेकिन क्या ये सही तरीका है। क्या बच्चा उनके इन प्रयासों को समझ पाता है - या फिर वह पेरेंट्स के बिजी शेड्यूल में खुद को उपेक्षित महसूस करता है। यही सवाल उठा रहा है श्रेया नारायण की फिल्म पार्ट टाइम जॉब।

Shreya Narayan to feature in Part Time Job

Part Time Job Movie: देश के पहले राष्ट्रपति डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद की परपोती और जानी मानी एक्ट्रेस श्रेया नारायण अब पार्ट टाइम जॉब कर रही हैं। दरअसल यह उनकी नई फिल्म है, जो सात जून को रिलीज होगी। दिल छूने वाले सब्जेक्ट पर बनी इस शॉर्ट फिल्म को आप चर्चित प्लेटफार्म दशॉर्टकट पर देख सकेंगे। साहब बीवी और गैंगस्टर, रॉक स्टार, सुपर नानी और यारा जैसी कई फिल्मों में अभिनय के जौहर दिखा चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रेया नारायण इस फिल्म में एक दस वर्षीय बच्चे की मां की भूमिका में हैं। श्रेया के साथ हेमंत माहौर मुख्य भूमिका में हैं, जो NSD से जुड़े हैं और फैंटम, हाईवे जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। इस फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया है।

संबंधित खबरें

Part Time Job Movie Plot

संबंधित खबरें

पार्ट टाइम जॉब एक दस साल के बच्चे की कहानी है,जो खुद को उपेक्षित महसूस करता है। इसकी वजह है मां-बाप का बच्चे को समय ना दे पाना। मां बाप अतिरिक्त आय जुटाने की कोशिश में पार्ट टाइम जॉब करते हैं, और बच्चा उपेक्षा में उस दुनिया की तरफ कदम बढ़ा देता है, जिसका खुलासा होने पर मां बाप के पैरों तले जमीन सरक जाती है।

संबंधित खबरें
End Of Feed