Shreyas Talpade : इकबाल फेम एक्टर श्रेयस तलपड़े को 47 साल की उम्र में आया हार्ट अटैक, जानिए कैसी है अब हालत

Shreyas Talpade Heart Attack News: बॉलीवुड और मराठी एक्टर श्रेयस तलपड़े से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। एक्टर को हार्ट अटैक आया है। वह गुरुवार 14 दिसंबर के दिन मुंबई में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे थे।

Shreyas Talpade Heart Attack News

Shreyas Talpade Heart Attack News

Shreyas Talpade Heart Attack News: बॉलीवुड और मराठी एक्टर श्रेयस तलपड़े को हार्ट अटैक आया है। वह गुरुवार 14 दिसंबर के दिन मुंबई में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। इसके बाद वह अपनी शूटिंग खत्म कर शाम को घर लौट रहे थे। वह घर पहुंचें, यहां वह खुद को असहज महसूस किया। इसके बाद उनकी पत्नी अस्पताल लेकर जाने लगीं। तभी उन्हें अपनी गाड़ी में ही दिल का दौरा पड़ा, जिसके कारण वह बेहोश हो गए। जहां उनका इलाज चल रहा है। रिपोर्ट्स की माने तो वह मुंबई के अंधेरी स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं।

दरअसल, श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade ) इन दिनों अपनी फिल्म वेलकम टू जंगल की शूटिंग कर रहे हैं। गुरुवार की सुबह भी वह इसी फिल्म की शूटिंग करने घर से निकले थे। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 47 साल के श्रेयस की एंजियोप्लास्टी की गई है। फिलहाल हालत में सुधार है और वह अभी अस्पताल में ही हैं। हालांकि अभी तक अस्पताल से किसी भी प्रकार का हेल्थ अपडेट सामने नहीं आया है। साथ ही उनकी टीम की तरफ से भी कोई अपटेड नहीं दिया गया है।

श्रेयस तलपड़े को दिल का दौरा पड़ने की खबर से उनके फैंस निराश हो गए हैं। सभी उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। आपको बता दें, श्रेयस बॉलीवुड और मराठी दोनों ही इंडस्ट्री में बराबर एक्टिव हैं। उन्हें इकबाल फिल्म से बॉलीवुड में पहचान मिली थी। पिछले साल रिलीज हुई ब्लॉक बस्टर फिल्म पुष्पा में अल्लू अर्जुन को भी श्रेयस (Shreyas Talpade ) ने ही आवाज दी थी। हम एक्टर के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited