ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम शोहरत के लिए यूज कर रही है भाभी श्रीमा राय? ट्रोल्स को मिला मुंहतोड़ जवाब

ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की भाभी श्रीमा राय (Shrima Rai) पिछले कुछ दिनों से लगातार ट्रोल हो रही हैं। लोगों का मानना है कि वो अपनी ननद ऐश का नाम फेम के लिए उपयोग कर रही हैं। श्रीमा ने ट्रोल्स के आरोपों का जवाब देते हुए कहा है कि वो ऐसा क्यों करेंगी क्योंकि उन्होंने अब तक जो पहचान बनाई है, वो अपने दम पर बनाई है।

Aish Srija

बॉलीवुड अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की भाभी श्रीमा राय (Shrima Rai) इन दिनों खबरों में छायी हुई हैं। श्रीमा राय को ऐश्वर्या राय बच्चन के फैंस ट्रोल कर रहे हैं और बोल रहे हैं कि वो अपनी ननद का नाम फेम के लिए यूज कर रही हैं। श्रीमा एक वक्त जानी-मानी मॉडल रह चुकी हैं और अब सोशल मीडिया पर कंटेंट बनाती हैं। ऐश के फैंस आरोप लगा रहे हैं कि श्रीमा ज्यादा से ज्यादा फेम पाने के लिए ऐश के साथ लड़ाई का नाटक कर रही हैं ताकि वो न्यूज में आ जाएं और उनकी फॉलोइंग बढ़ जाए। कई दिनों से लग रहे ऐसे आरोपों पर श्रीमा राय ने आखिरकार चुप्पी तोड़ दी है और कहा है कि वो सोशल मीडिया पर जहां तक पहुंची हैं, वो सफर उन्होंने अकेले ही तय किया है। ऐसे में एक मुकाम पर पहुंचने के बाद ऐश के नाम की मदद लेने की वो क्यों सोचेंगी?

श्रीमा राय (Shrima Rai Aishwarya Rai Bachchan fight) ने अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर चुप्पी तोड़ दी है और सोशल मीडिया पर लम्बा चौड़ा पोस्ट किया है। श्रीमा राय ने सोशल मीडिया पर लिखा है, 'फैक्ट यह है कि मेरा जन्मदिन 21 नवम्बर को था और लोगों ने हमेशा की तरह फूल भेजे थे। मैं सभी को धन्यवाद कहा। मेरे ब्लॉगर और कंटेंट क्रिएटर बनने से पहले मैं वेल्थ मैनेजमेंट करती थी। इसके साथ-साथ मैं ग्लैडरैक्स मिस इंडिया 2099 भी रही। साल 2017 के बाद मैंने ब्लॉगिंग शुरू की थी। मैंने कभी भी किसी का नाम यूज नहीं किया। मैं ये बातें इसलिए कह रही हूं क्योंकि ये सारे फैक्ट्स हैं।'

'मैंने एक क्रिएटर के रूप में अपना करियर अकेले बनाया है। अगर कोई मुझ पर झूठे आरोप लगाता है तो मैं इसे उसकी कमजोर मानसिक स्थिति बोलूंगी। मैं अपने पति और सास का शुक्रिया अदा करती हूं कि उन्होंने हमेशा मेरी मदद की है। एक मां के तौर पर मैं कहना चाहती हूं कि मैंने सारे सवालों के जवाब दे दिए हैं। अब कृप्या मेरे नाम के साथ किसी प्रकार का विवाद न जोड़ें।'

End Of Feed