Shweta Tiwari ने इब्राहीम अली खान और पलक तिवारी के डेटिंग रुमर्स पर तोड़ी चुप्पी, बताया मेरी बेटी हर तीसरे.....

Shweta Tiwari Talk about Palak-Ibrahim Dating Rumours: श्वेता तिवारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान अपनी बेटी पलक तिवारी( Palak Tiwari) और इब्राहीम अली खान( Ibrahim Ali Khan) के डेटिंग रुमर्स पर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे आए दिन मीडिया में उनकी बेटी के डेटिंग रुमर्स छपते रहते हैं।

Shweta Tiwari Talk about Palak-Ibrahim Dating Rumours

Shweta Tiwari Talk about Palak-Ibrahim Dating Rumours: अभिनेत्री श्वेता तिवारी( Shweta Tiwari) अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती है। एक्ट्रेस के साथ-साथ उनकी बेटी पलक तिवारी भी आए दिन किसी न किसी हेडलाइन का हिस्सा बनी रहती है। हाल ही में श्वेता तिवारी ने अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की। उन्होंने अपनी बेटी पलक तिवारी( Palak Tiwari) के डेटिंग रुमर्स पर भी चुप्पी तोड़ी, कसौटी जिंदगी एक्ट्रेस ने बताया पलक किसे डेट कर रही है। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा

पलक तिवारी को डेट कर रहे हैं इब्राहीम अली खान ? श्वेता तिवारी ने बताया सच

श्वेता तिवारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान अपनी बेटी पलक तिवारी( Palak Tiwari) और इब्राहीम अली खान( Ibrahim Ali Khan) के डेटिंग रुमर्स पर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे आए दिन मीडिया में उनकी बेटी के डेटिंग रुमर्स छपते रहते हैं। इन सवालों पर श्वेता ने जवाब दिया कि ये रुमर्स उन्हें परेशान नहीं करते, मुझे फर्क नहीं पड़ता की लोग क्या कहते हैं। ये सिर्फ 4 घंटे तक होता है उसके बाद हर कोई इस बात को भूल जाता है। रुमर्स के अनुसार मेरी बेटी पलक का हर तीसरे एक्टर के साथ रिलेशन है और मैं हर साल शादी कर रही हूं । इंटरनेट के अनुसार, मैं पहले ही तीन बार शादी कर चुकी हूँ। ये चीजें अब मुझे प्रभावित नहीं करतीं, पहले ये तब करती थीं जब सोशल मीडिया नहीं था और जब कुछ पत्रकार आपके बारे में अच्छी बातें लिखना पसंद नहीं करते थे। अभिनेताओं के बारे में ऐसी नेगेटिव बातें चलती रहती है।

End Of Feed