Shyam Benegal Death: नहीं रहे भारतीय सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर श्याम बेनेगल, 90 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Shyam Benegal Death: भारतीय सिनेमा के जाने-माने आर्ट डायरेक्टर श्याम बेनेगल (Shyam Benegal Died) ने 90 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। श्याम बेनेगल (Shyam Benegal) लम्बे समय से बीमार चल रहे थे, जिसके चलते मुंबई के एक प्राइवेट अस्पताल में उनका इलाज हो रहा था। श्याम बेनेगल (Shyam Benegal Death News) ने मंथन, अंकुर और भूमिका जैसी फिल्मों का निर्देशन करके दुनियाभर में अलग पहचान बनाई थी।

shyam benegal died

Shyam Benegal Death: सिनेमाजगत के दिग्गज डायरेक्टर श्याम बेनेगल (Shyam Benegal Died) ने 23 दिसम्बर 2024 के दिन अपनी अंतिम सांस ली। श्याम बेनेगल (Shyam Benegal) काफी समय से बीमार चल रहे थे, जिसके चलते उनका इलाज मुंबई स्थित ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में हो रहा था। श्याम बेनेगल (Shyam Benegal Death News) ने सोमवार की शाम 6:00 बजे इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। श्याम बेनेगल की मौत की खबर से फिल्मी दुनिया गमगीन है और उन्हें याद कर रही है।

शेखर कपूर और सुधीर मिश्रा जैसे नामी लोगों ने सोशल मीडिया पर दी श्रद्धांजलि

मिस्टर इंडिया के डायरेक्टर शेखर कपूर ने ट्विटर के जरिए श्याम बेनेगल को याद किया और लिखा, 'श्याम जी ने भारतीय सिनेमा में एक नई लहर पैदा की थी। श्याम जी हमेशा उस इंसान के तौर पर याद किए जाएंगे, जिन्होंने भारतीय सिनेमा को अंकुर, मंथन और न जाने कितनी ही शानदार फिल्मों से एक अलग दिशा दी। उन्होंने शबाना आजमी और स्मिता पाटिल जैसी अच्छी अदाकाराओं को अपने शानदार डायरेक्शन से स्टार बनाया था। मैं आपको हमेशा याद करूंगा मेरे दोस्त और गुरू।'

सुधीर मिश्रा ने सोशल मीडिया पर लिखा है, 'अगर श्याम बेनेगल ने एक चीज तो सबसे बेहतरीन तरीके से एक्सप्रेस की है तो वो सामान्य चेहरों और सामान्य जिंदगियों से कभी न भुलाई जाने वाली कविता है।'

End Of Feed