Siddhaanth Vir Surryavanshi Last Rite: सिद्धांत के अंतिम संस्कार का है सुशांत सिंह राजपूत से खास रिश्ता, हैरान रह जाएंगे फैंस

Siddhaanth Vir Surryavanshi Last Rite: टीवी के मशहूर अभिनेता सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का आज 46 साल की उम्र में हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया है। हार्ट अटैक उन्हें वर्कआउट के दौरान आया था। अब खबर सामने आ रही है कि कल मुंबई के विले पार्ले के पवन हंस श्मशान में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Siddhaanth Vir Surryavanshi and Sushant Singh Rajput

Siddhaanth Vir Surryavanshi and Sushant Singh Rajput

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • टीवी एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का हुआ निधन।
  • सिद्धांत का निधन हार्ट अटैक से हुआ है।
  • कल विले पार्ले के श्मशान में उनका अंतिम संस्कार होगा।

Siddhaanth Vir Surryavanshi Last Rite: टीवी के मशहूर अभिनेता सिद्धांत वीर सूर्यवंशी (Siddhaanth Vir Surryavanshi) का आज 46 साल की उम्र में निधन हो गया है। मुंबई के ओशिवारा में वन अबव जिम में वर्कआउट के दौरान हार्ट अटैक से सिद्धांत की मौत हो गई है। आनन-फानन में सिद्धांत को पास के कोकिलाबेन अस्पताल में ले जाया गया जहां एक्टर को एक समय के बाद मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल पुलिस एक्टर की मौत की जांच कर रही हैं। जिस वजह से बॉडी अभी कोकिलाबेन अस्पताल में ही है। हालांकि बताया जा रहा है कि सिद्धांत कल मुंबई के Vile Parle के Pawan Hans श्मशान घाट में पंचतत्व में विलीन हो जाएंगे।

यहीं हुआ था सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का अंतिम संस्कार भी मुंबई के इसी श्मशान घाट में हुआ था। अब संभावनाएं यही जताई जा रही हैं कि टीवी एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का अंतिम संस्कार भी कल इसी श्मशान घाट में किया जा सकता है। हालांकि अभी तक परिवार के सदस्यों ने विले पार्ले के पवन हंस श्मशान में अंतिम संस्कार को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।

टीवी के जाने-माने एक्टर थे सिद्धांत

एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी टीवी के कुछ जाने-माने चेहरों में से एक थे। वह मशहूर टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ और ‘कुसुम’ में नजर आ चुके थे। सिद्धांत अपनी फिटनेस पर भी खासा ध्यान देते थे, जिस वजह से 46 साल की उम्र में भी वह काफी फिट नजर आते थे। उनकी लाइफ की बात करें तो एक्टर ने साल 2015 में इरा से शादी की थी। जिसके बाद दोनों की एक बेटी भी हुई थी। हालांकि एक साल बाद ही दोनों अलग हो गए थे। फिर उन्होंने अलीसिया नाम की लड़की से दोबारा शादी की थी।इस शादी से उन्हें एक बेटा हुआ था।

बता दें कि एक्टर की अकस्मात मौत से उनके फैंस और पूरी टेलीविजन इंडस्ट्री सदमे में हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited