युवराज सिंह बायोपिक में 6 छक्के जड़ेगा ये नया-नवेला एक्टर, बातों-बातों में किया इशारा
Siddhant to play Yuvraj Singh: पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने बीते साल ऐलान किया था कि उनकी जिंदगी जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आएगी। युवराज ने बायोपिक का ऐलान करते हुए उस एक्टर के नाम का खुलासा नहीं किया था जो इसमें दिखाई देगा। हाल ही में एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) ने बातों-बातों में इशारा किया है कि वो युवराज सिंह की बायोपिक में दिखाई दे सकते हैं।
Yuvraj Singh Biopic
Siddhant to play Yuvraj Singh: भारत में केवल दो ही चीजें फेमस हैं; एक तो बॉलीवुड और दूसरा सिनेमा। अगर किसी चीज में लोगों को इन दोनों का ही तड़का मिल जाए तो फिर कहना ही क्या है....। जल्द ही दर्शकों के सामने एक ऐसी चीज आने वाली है कि उनकी चांदी हो जाएगी। हम बात कर रहे हैं युवराज सिंह की बायोपिक मूवी की, जिसका ऐलान बीते साल हो चुका है। युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट का ऐसा चमकता सितारा हैं, जिसकी चमक सालों-साल रहेगी। भारतीय क्रिकेट के इसी सितारे के ऊपर जल्द ही एक बायोपिक मूवी बनेगी, जिसकी प्लानिंग काफी समय से चल रही है।
हाल ही में एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने कुछ इस तरह का इशारा दिया है कि लोग मान रहे हैं कि वो स्क्रीन पर युवराज सिंह बने नजर आएंगे। असल में सिद्धांत चतुर्वेदी ने कहा है कि वो सपना देखते हैं कि मैदान में युवराज सिंह की तरह खेल रहे हैं। उनके इस बयान के बाद लोग मान रहे हैं कि वो जल्द ही युवराज सिंह की बायोपिक करने वाले हैं और उससे पहले इस तरह के बयानों से भूमिका बना रहे हैं। सिद्धांत चतुर्वेदी इंडस्ट्री के एक अच्छे एक्टर हैं, जिनके साथ मेकर्स बड़ी-बड़ी फिल्में बना रहे हैं। ऐसे में अगर युवराज सिंह बायोपिक के लिए उनके नाम का ऐलान होता है तो कोई अचम्भा नहीं होगा।
क्या-क्या दिखेगा युवराज सिंह की बायोपिक में:
युवराज सिंह की जिंदगी किसी फिल्म से कम नहीं रही है। बचपन में पिता की वजह से मेंटल स्ट्रेस, जवानी में लड़कियां, क्रिकेट के मैदान में 2-2 वर्ल्डकप और फिर कैंसर से जंग...। युवराज सिंह की जिंदगी में वो सारे मसाले हैं, जो उनकी बायोपिक को सुपरहिट बना सकते हैं। यही कारण है कि दर्शक उनकी जिंदगी को स्क्रीन पर देखने के लिए उत्साहित हैं। वैसे सिद्धांत युवराज सिंह के किरदार के साथ न्याय कर पाएंगे, हमें कमेंट में जरूर बताएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
Honey Singh ने बादशाह को बुला दिया अपनी 'औलाद'? MTV Hustle जज पर साधा निशाना, कहा- 'ये हेटर्स मेरी ही...'
फर्स्ट एनिवर्सरी पर रोमांटिक हुए अरबाज खान, बेगम शूरा खान की तारीफ में लिखे मोहब्बत भरे लफ्ज
Param Sundari: सिद्धार्थ दिखाएंगे नॉर्थ इंडिया का 'स्वैग', साउथ की फुलजड़ी बनीं जाह्नवी कपूर, फिल्म का फर्स्ट लुक आया सामने
Bigg Boss 18 WKW Update: खान परिवार के साथ सेलिब्रेट होगा सलमान खान का बर्थडे, TRP के लिए मेकर्स खेलेंगे दांव
Border 2 की शूटिंग शुरू, सनी देओल के संग सिनेमाघर हिलाने को वरुण धवन-दिलजीत दोसांझ ने कसी कमर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited