फाइटर से हुई स्काई फोर्स की तुलना पर सिद्धार्थ आनंद ने कसा तंज, ट्वीट करते हुए खींची टांग

Siddharth Anand Share Cryptic Post: रिलीज से एक दिन पहले फाइटर के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने 'असुरक्षा' के बारे में एक नोट लिखा, जिसे कई लोगों ने अक्षय की स्काई फोर्स पर तंज के तौर पर देखा। आइए सिद्धार्थ की इस पोस्ट पर एक नजर डालते हैं।

Siddharth Anand  Share Cryptic Post

Siddharth Anand Share Cryptic Post

Siddharth Anand Share Cryptic Post: फिल्म निर्माता सिद्धार्थ आनंद ( Siddharth Anand) की हालिया पोस्ट ने फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। स्काई फोर्स( Sky Force) की रिलीज के बाद से लोगों ने इसे फिल्म फाइटर( Fighter) से बेहतर बताना शुरू कर दिया है। जिसके बाद लोग सिद्धार्थ आनंद को टारगेट भी कर रहे हैं। वहीं अब निर्माता ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट किया है जिसे लोग स्काई फोर्स से जोड़कर बता रहे हैं। आइए सिद्धार्थ की इस पोस्ट पर एक नजर डालते हैं।

अक्षय कुमार( Akshay Kumar) और वीर पहारिया( Veer Pahariya) की फिल्म स्काई फोर्स ( Sky Force) आखिरकार आज सिनेमाघरों में आ गई है। रिलीज से एक दिन पहले फाइटर के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने 'असुरक्षा' के बारे में एक नोट लिखा, जिसे कई लोगों ने अक्षय की स्काई फोर्स पर तंज के तौर पर देखा। लोग इसे स्काई फोर्स पर टिप्पणी समझ रहे हैं। गुरुवार को सिद्धार्थ आनंद ने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने 'इनसिक्योरिटी' के बारे में बात की । उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "हाहाहाहा!! इनसिक्योरिटी के नए स्तर।आज मैं खुद को बहुत महत्वपूर्ण महसूस कर रहा हूँ! खुद पर भरोसा रखें। चलो, यह एक पुरानी कहावत है - एक और मोमबत्ती बुझाने से आपकी मोमबत्ती नहीं जलेगी।लेकिन अफसोस...।

सिद्धार्थ की इस पोस्ट पर फैंस तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं। कुछ लोग पूछ रहे हैं कि क्या मामला है, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि स्काई फोर्स को फाइटर से बेहतर बता दिया इसलिए गुस्सा हो गए हैं। हालांकि निर्माता ने ऐसा कुछ नहीं लिखा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited