होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

The Kapil Sharma Show: कृष्णा अभिषेक के बाद इस कॉमेडियन ने छोड़ा द कपिल शर्मा शो, फीस पर हुआ विवाद

The Kapil Sharma Show: मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक के द कपिल शर्मा शो छोड़ने के बाद अब शो को एक और बड़ा झटका लग गया है। कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर ने भी बीच शो को अलविदा कह दिया है। कपिल शर्मा शो को अच्छी टीआरपी मिल रही है, हालांकि सिद्धार्थ के जाने से शो को नुकसान हो सकता है।

The Kapil Sharma ShowThe Kapil Sharma ShowThe Kapil Sharma Show

The Kapil Sharma Show

मुख्य बातें
  • द कपिल शर्मा शो को लगा तगड़ा झटका।
  • सिद्धार्थ सागर ने कहा शो को अलविदा।
  • फीस पर विवाद के बाद लिया ये कदम।

The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के कॉमेडी शो (the Kapil Sharma Show) को एक और तगड़ा झटका लग गया है। हाल ही में कृष्णा अभिषेक (Krishna Abhishek) के द कपिल शर्मा शो छोड़ने का फैसला किया, जिसके बाद अब शो के लिए एक और बुरी खबर सामने आ रही है। कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर ने भी बीच द कपिल शर्मा शो को अलविदा कह दिया है। सिद्धार्थ आनंद को कुछ सबसे बेहतरीन कॉमेडियन में से एक समझा जाता है। वह इससे पहले भी कई कॉमेडी शो में नजर आ चुके हैं। सोशल मीडिया पर भी उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। ऐसे में सिद्धार्थ का बीच शो को इस तरह अलविदा कह देना एक बड़े झटके की तरह है।

कपिल शर्मा शो की टीआरपी फिलहाल अच्छी चल रही है, इस हफ्ते शो को 69 TRP मिली है और यह चौथी पोजीशन पर रहा है। हालांकि सिद्धार्थ के जाने से शो को नुकसान हो सकता है। क्योंकि सिद्धार्थ फैंस के कुछ सबसे चहेते कॉमेडियन में से एक हैं।

फीस नहीं बढ़ाने पर छोड़ा शो!

End Of Feed