Siddique Death: सलमान खान की फिल्म 'बॉडीगार्ड' के डायरेक्टर सिद्धीकी का हुआ निधन, 63 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

Bodyguard Director Siddique Death: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'बॉडीगार्ड' के डायरेक्टर अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। इस फिल्म को डायरेक्ट करने वाले साउथ के फेमस डायरेक्टर सिद्दीकी (Siddique passes away) का निधन हो गया है। उन्होंने 63 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है।

salman khan bodyguard's director Siddique passes away

Bodyguard Director Siddique Death: टॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर सिद्दीकी (Siddique) का 63 साल की उम्र में निधन हो गया है। सिद्दीकी ने बीती रात 8 अगस्त को अस्पताल में आखिरी सांस ली है। हार्ट अटैक के चलते सिद्दीकी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की हिट फिल्म बॉडीगार्ड को डायरेक्ट करने वाले सिद्दीकी को आज हर कोई याद कर रहा है, उनके निधन की खबर से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर फैल गई है।सिद्दीकी को सलमान खान की फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ (Bodygaurd) को डायरेक्ट करने के लिए काफी प्रसिद्धी मिली थी। हार्ट अटैक पड़ने के तुरंत बाद सिद्धीकी को आनन-फानन में कोच्चि की एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, हालांकि अस्पताल पहुंचने के बाद डाक्टर्स की तमाम कोशिशों के बाद भी सिद्धीकी को नहीं बचाया जा सका।

End Of Feed