Sidharth Kiara Wedding: कियारा आडवाणी बनीं सिद्धार्थ मल्होत्रा की दुल्हनिया तो फैंस ने दी बधाई, बोले 'हाय नजर न लगे...'

Fans sending wishes to Sidharth-Kiara: बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कुछ देर पहले ही कियारा आडवाणी की मांग में सिंदूर भरकर उन्हें अपनी पत्नी बना लिया है। सिद्धार्थ और कियारा की शादी की खबर जैसे ही मीडिया में आई, वैसे ही फैंस ने दोनों को बधाइयां देनी शुरू कर दीं। फैंस इन दोनों के उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं।

Sidharth-Kiara Wedding: कियारा आडवाणी बनीं सिद्धार्थ मल्होत्रा की दुल्हनिया तो फैंस ने दी बधाई, बोले 'हाय किसी की नजर न लगे...'

Fans sending wishes to Sidharth-Kiara: बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कुछ देर पहले ही अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड कियारा आडवाणी की मांग में सिंदूर भरकर उन्हें अपनी पत्नी बनाया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी लम्बे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, जिसके बाद इन्होंने शादी करने का फैसला लिया। सिद्धार्थ ने 7 फरवरी 2023 के दिन किारा के गले में मंगलसूत्र पहनाकर उन्हें अपनी पत्नी बनाया है। जैसे ही इन दोनों की शादी की खबर मीडिया में आई, वैसे ही इनके फैंस खुशी से झूम उठे। फैंस लगातार कियारा और सिद्धार्थ को बधाई दे रहे हैं। फैंस इनकी जोड़ी को बॉलीवुड का सबसे क्यूट कपल बुला रहे हैं।

संबंधित खबरें

एक फैन ने सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) को बधाई देते हुए लिखा है, 'मैं हमेशा से इन दोनों की शादी देखना चाहता था। ये बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल हैं। मुझे ये दोनों बहुत अच्छे लगते हैं। मैं इनकी वेडिंग के बाद की पहली पिक का वेट कर रहा हूं। मुझे देखना है कि ये दोनों शादी के जोड़े में कैसे लगते हैं।' तो दूसरे फैन ने लिखा है, 'इन दोनों की लव स्टोरी कितनी कमाल की है। इन्होंने कभी भी दिखावा नहीं किया। हमेशा एक-दूसरे की पब्लिक में इज्जत की। ये दोनों भले ही साथ नहीं होते थे लेकिन इनकी नजरों में एक-दूसरे के लिए प्यार हमेशा देखा जाता था। मेरी तरफ से सिड कियारा को शादी की बहुत-बहुत बधाई।'

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed