Sidharth Kiara Wedding: सिद्धार्थ-कियारा की शादी की पहली तस्वीरें आईं सामने, एक-दूसरे में खोया दिखा कपल
Sidharth Kiara Wedding: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की पहली तस्वीरें सामने आई है। शादी की खुशी दोनों के चेहरे पर साफ दिखाई दे रही थी। जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लेकर सिद्धार्थ और कियारा हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए।
sid kiara
Sidharth Kiara Wedding: बॉलीवुड के हॉट कपल सिद्धार्थ और कियारा जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लेकर हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए। दोनों की शादी की पहली तस्वीरें सामने आई हैं। शादी के जोड़े में कियारा बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं। वहीं सिद्धार्थ भी काफी डैशिंग नजर आ रहे हैं। कियारा ने सिल्वर कलर का शादी का जोड़ा पहना। जबकि सिद्धार्थ भी शेरवानी पहने दिखाई दिए। शादी के बाद दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़कर मीडिया के सामने आए।
शादी की खुशी दोनों के चेहरे पर साफ दिखाई दे रही थी। गौरतलब है कि सिद्धार्थ और कियारा पिछले काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। सिद्धार्थ-कियारा ने जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में अपनी शादी को काफी प्राइवेट रखा है। यहां तक कि उन्होंने शादी की तैयारियों में लगे स्टाफ के लिए भी नो फोन पॉलिसी लागू की है। इससे पहले सिद्धार्थ और कियारा के संगीत से जुड़े वीडियो सामने आए थे। संगीत में सिद्धार्थ और कियारा ने साथ में डांस किया।
सिद्धार्थ- कियारा की शादी की पहली फोटो
कपल ने संगीत में जमकर लगाए ठुमके
बॉलीवुड के हॉट कपल की शादी में डायरेक्टर करण जौहर, एक्टर शाहिद कपूर और उनकी मीरा राजपूत समेत कई सितारे शामिल हुए। हल्दी सेरेमनी में सभी गेस्ट ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आए थे। कपल की रॉयल वेडिंग में मेहमानों के लिए खास इंतजाम था। सिद्धार्थ और कियारा का रिसेप्शन आज रात 8 बजे होगा। वहीं दिल्ली में दोनों ने 9 तारीख को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए पार्टी रखी है। बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा की शादी से उनके परिवार वाले काफी खुश नजर आ रहे हैं। सिद्धार्थ की मम्मी रीमा मल्होत्रा का कहना है कि वह अपनी होने वाली बहू कियारा आडवाणी का स्वागत करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रियंका झा author
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited