Sidharth Kiara Wedding: सिद्धार्थ-कियारा की शादी की पहली तस्वीरें आईं सामने, एक-दूसरे में खोया दिखा कपल

Sidharth Kiara Wedding: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की पहली तस्वीरें सामने आई है। शादी की खुशी दोनों के चेहरे पर साफ दिखाई दे रही थी। जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लेकर सिद्धार्थ और कियारा हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए।

sid kiara

Sidharth Kiara Wedding: बॉलीवुड के हॉट कपल सिद्धार्थ और कियारा जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लेकर हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए। दोनों की शादी की पहली तस्वीरें सामने आई हैं। शादी के जोड़े में कियारा बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं। वहीं सिद्धार्थ भी काफी डैशिंग नजर आ रहे हैं। कियारा ने सिल्वर कलर का शादी का जोड़ा पहना। जबकि सिद्धार्थ भी शेरवानी पहने दिखाई दिए। शादी के बाद दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़कर मीडिया के सामने आए।

शादी की खुशी दोनों के चेहरे पर साफ दिखाई दे रही थी। गौरतलब है कि सिद्धार्थ और कियारा पिछले काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। सिद्धार्थ-कियारा ने जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में अपनी शादी को काफी प्राइवेट रखा है। यहां तक कि उन्होंने शादी की तैयारियों में लगे स्टाफ के लिए भी नो फोन पॉलिसी लागू की है। इससे पहले सिद्धार्थ और कियारा के संगीत से जुड़े वीडियो सामने आए थे। संगीत में सिद्धार्थ और कियारा ने साथ में डांस किया।

सिद्धार्थ- कियारा की शादी की पहली फोटो

End Of Feed