Karan Johar के एक्शन फिल्म में नजर आएंगे Sidharth Malhotra, जानें कब फ्लोर पर आएगी फिल्म

करण जौहर और सिद्धार्थ मल्होत्रा के बीच में जबरदस्त बॉन्ड है। सिद्धार्थ करण को अपना गुरु मानते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर करण की अपकमिंग एक्शन फिल्म में नजर आएंगे। आइए जानते हैं इस प्रोजेक्ट में सिद्धार्थ का क्या रोल है और ये फिल्म कब तक फ्लोर पर आएगी।

sid

Sidharth Malhotra and Karan Johar (credit Pic: Instagram)

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) इंडस्ट्री के वर्स्टाइल एक्टर्स में से एक हैं। एक्टर ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है। सिद्धार्थ ने करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' बॉक्स ऑफिस पर डेब्यू किया था। इसके बाद भी एक्टर करण के साथ कई प्रोजेक्ट पर काम कर चुके हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, करण और सिद्धार्थ एक्शन थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगे। ये बिग बजट प्रोजेक्ट अगले साल फ्लोर पर आ सकता है। आइए बिना देर किए इस प्रोजेक्ट के बारे में जानते हैं।

ये भी पढ़ें-Kriti Sanon ने 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया 2' को लेकर दिया बड़ा अपडेट, बोलीं-फिल्म की स्क्रिप्टिंग पर चल रहा है काम...

सिद्धार्थ मल्होत्रा और करण साथ करेंगे काम

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, करण जौहर की एक्शन पिल्म के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा से बातचीत चल रही है। सिद्धार्थ और करण एक-दूसके के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते है। इस वजह से करण को लगता है कि इस फिल्म के लिए सिद्धार्थ से बेहतर कोई नहीं हो सकता है। जब इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी जा रही थी तब उनके दिमाग में सबसे पहला नाम सिद्धार्थ का नाम आया है। करण के इस प्रोजेक्ट में सिद्धार्थ ने भी अपनी दिलचस्पी दिखाई है।

सोर्स के मुताबिक, केजओ की फिल्म में नो नायक नजर आने वाले हैं। दोनों एक्टर्स एक-दूसरे के खिलाफ खड़े नजर आएंगे। करण और सिड के रिलेशनशिप को देखते हुए लगता है कि इस प्रोजेक्ट पर जल्द काम कर शुरू हो सकता है। मेकर्स इस फिल्म को अगले साल फ्लोर पर रिलीज करेंगे। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ आखिरी बार योद्धा में नजर आए थे। योद्धा में एक्टर ने दमदार काम किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited