Karan Johar के एक्शन फिल्म में नजर आएंगे Sidharth Malhotra, जानें कब फ्लोर पर आएगी फिल्म

करण जौहर और सिद्धार्थ मल्होत्रा के बीच में जबरदस्त बॉन्ड है। सिद्धार्थ करण को अपना गुरु मानते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर करण की अपकमिंग एक्शन फिल्म में नजर आएंगे। आइए जानते हैं इस प्रोजेक्ट में सिद्धार्थ का क्या रोल है और ये फिल्म कब तक फ्लोर पर आएगी।

Sidharth Malhotra and Karan Johar (credit Pic: Instagram)

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) इंडस्ट्री के वर्स्टाइल एक्टर्स में से एक हैं। एक्टर ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है। सिद्धार्थ ने करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' बॉक्स ऑफिस पर डेब्यू किया था। इसके बाद भी एक्टर करण के साथ कई प्रोजेक्ट पर काम कर चुके हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, करण और सिद्धार्थ एक्शन थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगे। ये बिग बजट प्रोजेक्ट अगले साल फ्लोर पर आ सकता है। आइए बिना देर किए इस प्रोजेक्ट के बारे में जानते हैं।

सिद्धार्थ मल्होत्रा और करण साथ करेंगे काम

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, करण जौहर की एक्शन पिल्म के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा से बातचीत चल रही है। सिद्धार्थ और करण एक-दूसके के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते है। इस वजह से करण को लगता है कि इस फिल्म के लिए सिद्धार्थ से बेहतर कोई नहीं हो सकता है। जब इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी जा रही थी तब उनके दिमाग में सबसे पहला नाम सिद्धार्थ का नाम आया है। करण के इस प्रोजेक्ट में सिद्धार्थ ने भी अपनी दिलचस्पी दिखाई है।

End Of Feed