'Yodha' के प्रमोशन पर हाथों में हाथ डाले दिखे Sidharth Malhotra और Raashi Khanna, फैन्स ने दिए अजीब रिएक्शन
Sidharth-Raashi Hold Hands At Yodha Event: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक वीडियो इंटरनेट पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। 'योद्धा' के इवेंट में सिद्धार्थ मल्होत्रा को अपनी को-स्टार राशि खन्ना के हाथों में हाथ डाले देखा गया। लोगों ने वीडियो देखने के लिए अजीब तरह के रिएक्शन दिए हैं।
Sidharth Malhotra-Raashi Khanna
Sidharth-Raashi Hold Hands At Yodha Event: बॉलीवुड इंडस्ट्री के टैलेंटेड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'योद्धा' (Yodha) के प्रमोशन में व्यस्त हैं। काफी लंबे समय के बाद यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा को 'योद्धा' में रही उनकी को-स्टार राशि खन्ना (Raashi Khanna) के साथ देखा गया। 'योद्धा' का प्रमोशन करते हुए सिद्धार्थ और राशि खन्ना का एक वीडियो इंटरनेट पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशि खन्ना एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले नजर आ रहे हैं। फैन्स के इस अंदाज को देखने के बाद फैन्स ने सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बौछार करते हुए अजीब-अजीब रिएक्शंस दिए हैं।संबंधित खबरें
वीडियो में सिद्धार्थ और राशि को भीड़ के बीच से 'योद्धा' (Yodha) के म्यूजिक लॉन्च इवेंट के दौरान देखा गया। राशि खन्ना ने इस लॉन्च इवेंट के दौरान एंट्री करते ही सिद्धार्थ की बांह पकड़ ली। इसके बाद दोनों को हाथों में हाथ डाले वॉक करते हुए देखा। सिद्धार्थ भीड़ के बीच राशि का हाथ पकड़कर आगे ले गए और उन्होंने अपने बॉडीगार्ड को पीछे कर दिया। वीडियो वायरल होते ही लोगों ने कमेंट्स में कई तरह के रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'इवेंट के दौरान पब्लिक में हाथ में हाथ डालने की क्या जरुरत थी।' वहीं दूसरी ने लिखा, 'यह देखने कूल नहीं लग रहा है।'संबंधित खबरें
बता दें सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशि खन्ना की अपकमिंग फिल्म 'योद्धा' में दिशा पाटनी भी अहम भूमिका में मौजूद हैं। यह फिल्म 15 मार्च एक दिन दुनिया भर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के आर्मी ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Lalit Kumar author
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited