Mission Majnu Teaser Out : रॉ एजेंट बनकर सिद्धार्थ करेंगे पाकिस्तान की जासूसी, दमदार एक्शन करते दिखे एक्टर

Mission Majnu Teaser Out: सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म मिशन मजनू का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर में दमदार स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं एक्टर। पहली बार स्पाई का रोल निभाएंगे सिद्धार्थ। आइए जानते हैं कब रिलीज होगी फिल्म?

mission majnu (credit pic: instagram)

Mission Majnu Teaser Out: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) अपनी अपकमिंग फिल्म मिशन मजनू (Mission Majnu) में दमदार एक्शन रोल में नजर आए। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म की कहाना भारत- पाकिस्तान के 1971 के युद्ध पर आधारित है। फिल्म में सिद्धार्थ पाकिस्तान के खिलाफ स्पाई एजेंट के रूप में काम करते हुए नजर आएंगे। ये फिल्म अगले साल 20 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म में सिद्धार्थ और रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। पहली बार दोनों की जोड़ी स्क्रीन पर नजर आएंगी। इस फिल्म को शांतनु बागची ने निर्देशित किया है। मिशन मजनू में सिद्धार्थ भारत के जासूस की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में रश्मिका मंदाना सिद्धार्थ की प्रेमिका का किरदार निभा रही हैं। रश्मिका एक पाकिस्तानी लड़की का किरदार निभा रही हैं। फिल्म के टीजर में रश्मिका और सिद्धार्थ की शादी इस्लामिक धर्म के हिसाब से होती हुई नजर आती है। रश्मिका को सिद्धार्थ के साथ देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है।

शेरशाह के बाद सिद्धार्थ एक बार फिर एक्शन रोल में नजर आएंगे। फिल्म के टीजर की शुरुआत में सिद्धार्थ चलती ट्रेन से कूदते हुए नजर आते हैं। फिल्म की कहानी सत्य घटना पर आधारित है। इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं। टीजर को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म के बारे में बात करते हुए सिद्धार्थ ने कहा था कि पहली बार जासूस का किरदार निभा रहा हूं। इस फिल्म के लिए बहुत उत्सुक है।

यहां देखें फिल्म का टीजर

End Of Feed