Sidharth Malhotra के फैन संग हुई 50 लाख की ठगी, बोले- 'इस तरह के फ्रॉड से बचकर रहे'

सिद्धार्थ मल्होत्रा के फैन ने सोशल मीडिया पर दावा किया है उनके साथ एक्टर के नाम पर 50 लाख से ज्यादा की ठगी हुई है। यूजर ने दावा किया कि उन्हें यकीन दिलाया कि सिद्धार्थ को उनकी पत्नी कियारा आडवाणी से खतरा है। हालांकि इन सभी आरोपों पर सिद्धार्थ ने चुप्पी तोड़ी है।

sidharth Malhotra (credit Pic: Instagram)

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) किसी पहचान के मोहताज नहीं है। एक्टर की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं। कई बार सेलेब्स के फैन पेज के बीच में ही पंगे चलते रहते हैं। अब ऐसा ही चौंकाने वाला सामने आया है। एक्टर के फैन ने ही उनके फैन पेज पर 50 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी की आरोप लगाया है। अब इस खबर पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने रिएक्ट किया है। एक्टर ने अपने फैन के गंभीर आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि हमारी टीम ने किसी से कोई पैसे नहीं मांगे हैं। आप लोग इस तरह से स्कैम से बचकर रहे।

सिद्धार्थ ने फैंस को दी फर्जी स्कैमर्स से बचने की सलाह

एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, कुछ फ्रॉड एक्टिविटी मेरे नाम पर स्कैम चल रहे हैं जिसमें दावा किया जा रहा है कि मैं, मेरी फैमिली और समर्थक लोगों से पैसे की मांग कर रहे हैं। मैं आपको बताना चाहता हूं कि ना ही मैं और मेरे परिवार इस तरह की चीजों में लिप्त है। अगर आपके संपर्क में कोई भी ऐसा फर्जीवाड़ा आता है तो तुरंत शिकायत करें और किसी भी तरह की झूठी खबर को ना फैलाएं। मेरे फैंस ही मेरी ताकत है। आपका प्यार और भरोसा मेरे लिए सबकुछ है। आपको सभी को मेरा प्यार।

End Of Feed