Sid-Kiara: सिद्धार्थ ने कियारा संग शेयर की दिवाली की पहली फोटो, रोमांटिक अंदाज में नजर आया कपल

Sidharth Malhotra- Kiara Advani Diwali Photo: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा आडवाणी संग दिवाली सेलिब्रेशन की फोटो शेयर की है। फोटो में कपल ट्विनिंग आउटफिट में दिखाई दे रहा है। कपल की रोमांटिक तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है।

Sidharth Malhotra- Kiara Advani (credit pic: instagram)

Sidharth Malhotra- Kiara Advani Diwali Photo: शादी के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने साथ में पहली दिवाली सेलिब्रेट की। कपल के लिए ये दिवाली बहुत ही स्पेशल थी। कपल ने दिल्ली में अपने परिवार के साथ पहली दिवाली का त्योहार मनाया। सिद्धार्थ ने कियारा के साथ दिवाली सेलिब्रेशन की पहली फोटो शेयर की है। फोटो में सिड- कियारा ट्विनिंग आउटफिट में नजर आ रहे हैं। सिद्धार्थ कियारा को बाहों में भरे हुए नजर आ रहे हैं। फैंस कपल की इस फोटो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

दिवाली के लिए कियारा ने व्हाइट कलर का सलवार- सूट चुना है। एक्ट्रेस ने अपने लुक को मिनमल मेकअप के साथ कंप्लीट किया है। सिद्धार्थ भी व्हाइट कलर के कुर्ता- पजामा में हैंडसम लग रहे हैं। एक्टर ने कियारा संग फोटो शेयर करते हुए प्यारा सा कैप्शन लिखा है। फोटो में सिड- कियारा ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रहे हैं।

End Of Feed