Sid-Kiara: सिद्धार्थ ने कियारा संग शेयर की दिवाली की पहली फोटो, रोमांटिक अंदाज में नजर आया कपल
Sidharth Malhotra- Kiara Advani Diwali Photo: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा आडवाणी संग दिवाली सेलिब्रेशन की फोटो शेयर की है। फोटो में कपल ट्विनिंग आउटफिट में दिखाई दे रहा है। कपल की रोमांटिक तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है।
Sidharth Malhotra- Kiara Advani (credit pic: instagram)
Sidharth Malhotra- Kiara Advani Diwali Photo: शादी के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने साथ में पहली दिवाली सेलिब्रेट की। कपल के लिए ये दिवाली बहुत ही स्पेशल थी। कपल ने दिल्ली में अपने परिवार के साथ पहली दिवाली का त्योहार मनाया। सिद्धार्थ ने कियारा के साथ दिवाली सेलिब्रेशन की पहली फोटो शेयर की है। फोटो में सिड- कियारा ट्विनिंग आउटफिट में नजर आ रहे हैं। सिद्धार्थ कियारा को बाहों में भरे हुए नजर आ रहे हैं। फैंस कपल की इस फोटो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- बिपाशा बसु ने मालदीव में मनाया बेटी का पहला जन्मदिन, देवी की क्यूटनेस ने जीता फैंस का दिल
दिवाली के लिए कियारा ने व्हाइट कलर का सलवार- सूट चुना है। एक्ट्रेस ने अपने लुक को मिनमल मेकअप के साथ कंप्लीट किया है। सिद्धार्थ भी व्हाइट कलर के कुर्ता- पजामा में हैंडसम लग रहे हैं। एक्टर ने कियारा संग फोटो शेयर करते हुए प्यारा सा कैप्शन लिखा है। फोटो में सिड- कियारा ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रहे हैं।
सिद्धार्थ ने कियारा संग शेयर की रोमांटिक फोटो
कियारा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर सिद्धार्थ संग कई तस्वीरें शेयर की थी। कपल की दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है। फैंस कपल की फोटो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। सिद्धार्थ और कियारा ने इसी साल 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लिए थे। कपल ने शादी से पहले लंबे समय तक एक- दूसरे को डेट किया था। दोनों ने साथ में फिल्म शेरशाह में साथ काम किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
प्रियंका झा author
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited