Sidharth Malhotra बनेंगे विलेन, पुलिस की वर्दी के बाद हाथ में लेंगे हथियार

Sidharth Malhotra Upcoming Project : हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने मीडिया से बातचीत के दौरान अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा की। उन्होंने भविष्य में नेगेटिव किरदार करने पर भी अपनी राय रखी। आइए बताते हैं उन्होंने क्या कहा

Sidharth Malhotra Upcoming Project

Sidharth Malhotra Upcoming Project

Sidharth Malhotra Upcoming Project : सिद्धार्थ मल्होत्रा( Sidharth Malhotra) इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज "इंडियन पुलिस फोर्स"( Indian Police Force) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। रोहित शेट्टी( Rohit Shetty) के निर्देशन में बनी इस सीरीज को रिलीज होने में कुछ ही समय बचा हैं। उनके साथ वेब सीरीज में शिल्पा शेट्टी( Shilpa Shetty) और विवेक ओबेरॉय( Vivek Oberoi) नजर आने वाले हैं। हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने मीडिया से बातचीत के दौरान अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा की। उन्होंने भविष्य में नेगेटिव किरदार करने पर भी अपनी राय रखी। आइए बताते हैं उन्होंने क्या कहा

हाल ही में 'इंडियन पुलिस फोर्स' वेब सीरीज के स्टार बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा( Sidharth Malhotra) ने पिंकविला के साथ अपनी अपकमिंग सीरीज को लेकर बात की। भविष्य में ग्रे रोल करने के सवाल पर उन्होंने बखूबी जवाब दिया। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह फिर से एक विलेन की तरह कोई ग्रे किरदार करेंगे? इस पर स्टार ने जवाब दिया हाँ बिल्कुल, जैसे एक विलेन फिल्म में मेरा किरदार था, वह बेशक से एक गुंडा था लेकिन उसने अपनी पत्नी के लिए फिर से वो सब शुरू किया। वह में तीसरा ग्रे किरदार था जिसे फैंस का प्यार मिला। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें फिल्मों में नकारात्मक भूमिका निभाने से कोई परहेज नहीं है। ''फिलहाल, मैं इसके खिलाफ नहीं हूं। यह कुछ ऐसा है जिसे मैं भी संभवतः तलाश रहा हूं। तो यह लेखकों और निर्देशक पर निर्भर है। यदि कुछ दिलचस्प सामने आता है, तो अवश्य।

वहीं इंटरव्यू के दौरान रोहित शेट्टी( Rohit Shetty) ने भी अपनी अबतक के अनुभव के बारे में बात की। रोहित ने कहा कि हीरो के मुकाबले विलेन के किरदार को डायरेक्ट करना मुश्किल होता है। चाहे वह एक्शन फिल्म हो या रोमांटिक दोनों में विलेन का किरदार गढ़ना थोड़ा चलेनजिंग होता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited