Sidharth Malhotra की झोली में गिरी मेघना गुलजार की फिल्म, सच्ची घटना पर आधारित होगी पूरी कहानी

Sidharth Malhotra To Teams Up With Meghna Gulzar: मेघना गुलजार की 'सैम बहादुर' बीते 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी, जिसकी स्थिति बॉक्स ऑफिस पर खास नहीं लग रही। वहीं अब मेघना गुलजार, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म बनाने की तैयारी में हैं।

मेघना गुलजार के साथ फिल्म बनाएंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा

Sidharth Malhotra To Teams Up With Meghna Gulzar: बॉलीवुड की मशहूर फिल्ममेकर मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) अक्सर ही अपनी फिल्मों से लोगों को हैरान करती नजर आती हैं। उनकी ज्यादातर फिल्में या तो किसी की बायोपिक होती हैं या फिर सच्ची घटना पर आधारित होती हैं। 'सैम बहादुर' की रिलीज के बाद मेघना गुलजार एक बार फिर से वास्तविक घटना पर आधारित फिल्म बनाने की फिराक में हैं। इस मूवी के लिए वह 'शेरशाह' एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के साथ हाथ मिलाती नजर आएंगी।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: Koffee With Karan 8: वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा नहीं है अच्छे दोस्त, करण ने शो पर किया खुलासा

संबंधित खबरें

पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) की अपकमिंग फिल्मकी शूटिंग 2024 के मध्य में शुरू हो सकती है। इस बारे में बात करते हुए उनसे जुड़े सूत्र ने कहा, "सिद्धार्थ और मेघना कई दिनों से कोलाबोरेशन की योजना बना रहे थे और अब उन्होंने एक प्रोजेक्ट की तैयारी शुरू कर दी है जो कि आने वाले दिनों में देश को भी हिलाकर रख देगा। सिद्धार्थ मल्होत्रा और मेघना गुलजार की ये मूवी एक भयावह और सच्ची घटना पर आधारित होगी, जिसे बहुत ही संवेदनशीलता के साथ पर्दे पर लाया जाएगा। सिद्धार्थ मल्होत्रा की इस फिल्म की शूटिंग 2024 के मध्य तक शुरू हो सकती है।"

संबंधित खबरें
End Of Feed