सिकंदर ने रिलीज से पहले ही अल्फा-सितारे जमीन पर को चटाई धूल, बनी Most Anticipated Indian Film Of 2025

सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म सिकंदर के लिए सालों बाद हाथ मिलाया है, जिसे डायरेक्टर एआर मुरुगदास बना रहे हैं। कुछ दिनों पहले सिकंदर का टीजर भी रिलीज हुआ था, जिसने दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा किया है। IMDB द्वारा जारी की गई ताजा लिस्ट के अनुसार, सलमान खान की फिल्म सिकंदर साल 2025 की मोस्ट अवेटिड मूवी है।

Sikandar becomes Most Anticipated Indian Film Of 2025

सलमान खान साल 2025 की ईद पर अपनी एक्शन एंटरटेनर सिकंदर रिलीज करने के लिए तैयार हैं, जिसे साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले बनाया जा रहा है। फिल्म सिकंदर को गजनी डायरेक्टर एआर मुरुगदास बना रहे हैं, जो अपनी मेगा बजट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। पिछले कुछ समय से सलमान खान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायी हैं लेकिन फिर भी सिकंदर को लेकर दर्शक उत्साहित हैं। इसका एक नजारा इंटरनेट पर कुछ दिनों पहले देखने को मिला था जब मेकर्स ने सिकंदर का टीजर रिलीज किया था। सिकंदर टीजर की इंटरनेट पर जमकर तारीफ हुई थी और दर्शकों ने कहा था कि इस साल की ईद भाईजान के नाम ही होने वाली है।

IMDB ने साल 2025 की मोस्ट अवेटिड मूवीज की लिस्ट जारी की है, जिसके अनुसार भाईजान सिकंदर के सामने इस साल रिलीज होने वाली सभी फिल्में पानी मांगती दिख रही हैं। दर्शक अगर 2025 में किसी फिल्म को देखने के लिए उत्साहित हैं तो वो सलमान खान की सिकंदर ही है। सलमान खान की सिकंदर ने इस लिस्ट में पहला स्थान पाने के लिए आलिया भट्ट की अल्फा, अक्षय कुमार की स्काई फोर्स और आमिर खान की सितारे जमीन पर हैं को भी पीछे कर दिया है।

फिल्म सिकंदर के डायरेक्टर एआर मुरुरदास ने IMDB द्वारा दी गई जानकारी पर बात की और कहा, 'मुझे बहुत खुशी है कि सिकंदर को लेकर दर्शकों में इतना उत्साह है। सलमान खान के साथ काम करके मुझे काफी मजा आ रहा है। उनकी एनर्जी और डेडिकेशन का कोई जवाब नहीं है। मैं साजिद नाडियाडवाला को धन्यवाद कहना चाहूंगा कि उन्होंने मेरा सपना पूरा कर दिया है। हमने सिकंदर के हर एक सीन पर काम किया है ताकि दर्शक सीटियां और तालियां बजाने के लिए मजबूर हो जाएं। मैंने इस प्रोजेक्ट को बनाने में पूरा दिल लगा दिया है और मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को सिकंदर पसंद आएगी।'

End Of Feed