होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Sikandar Review: सलमान खान स्टारर है 'मास एंटरटेनर', धांसू एक्शन सीन्स देख दर्शक बजाएंगे सीटियां

Sikandar Review in Hindi: ईद 2025 पर सलमान खान (Salman Khan) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) अपनी नई फिल्म सिकंदर (Sikandar) लेकर दर्शकों के सामने होंगे, जिसे एआर मुर्गदास (AR Murugadoss) ने बनाया है। एआर मुर्गदास ने फिल्म सिकंदर के बारे में बात करते हुए इसका फर्स्ट रिव्यू शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि ये एक मास एंटरटेनर है, जो समाज के हर तबके को पसंद आएगी।

Sikandar Review in HindiSikandar Review in HindiSikandar Review in Hindi

Salman Khan Rashmika Mandanna Movie Sikandar Review by ZoomTV Times Now NavBharat

Sikandar Review in Hindi: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) की नई फिल्म सिकंदर (Sikandar) सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म सिकंदर में साउथ अदाकारा रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) मुख्य भूमिका निभाती दिखाई देंगी और इसका डायरेक्शन साउथ की ही मशहूर डायरेक्टर एआर मुर्गदास ने किया है। सिकंदर का प्रमोशन मीडिया में शुरू हो गया है, जिसके लिए डायरेक्टर एआर मुर्गदास पत्रकारों से बात कर रहे हैं। इस चर्चा के दौर में एआर मुर्गदास (AR Murugadoss) ने फिल्म सिकंदर का फर्स्ट रिव्यू शेयर किया है, जिसके अनुसार उनकी ये एक्शन मूवी मास एंटरटेनर है, जो समाज के सभी तबकों को पसंद आएगी और वो इसे एन्जॉय कर पाएंगे।

एआर मुर्गदास ने मीडिया से बात करते हुए कहा है, 'हमने सिकंदर को दिल से बनाया है। ये एक मास एंटरटेनर है, जिसमें कई सारे शॉकिंग एलिमेंट हैं। मुझे उम्मीद है कि ये समाज के सभी तबकों को पसंद आएगी और वो इसे एन्जॉय करेंगे। सिकंदर का एक्शन हमने खास तरह से डिजाइन किया है, जिस पर सीटियां बजना लाजमी है। भाईजान के फैंस जिस तरह की फिल्म की उम्मीद कर रहे हैं, सिकंदर एकदम वैसी ही मूवी है।'

एआर मुर्गदास हिन्दी दर्शकों के बीच में फिल्म गजनी के लिए जाने जाते हैं, जिससे दर्शकों के इमोशन जुड़े हुए हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या गजनी की ही तरह सिकंदर भी दर्शकों के साथ इमोशनल रिश्ता जोड़ पाएगी, तो उन्होंने कहा 'सिकंदर केवल एक मास एंटरटेनर नहीं है बल्कि एक फैमिली ड्रामा है। जहां गजनी एक गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड की कहानी थी, वहीं सिकंदर एक पति-पत्नी की कहानी है। इसमें दर्शकों को फैमिली के रिश्ते भी देखने के लिए मिलेंगे। रिश्तों का यही ताना-बाना आज की फिल्मों में मिसिंग है, जो सिकंदर की हाइलाइट होगा। जैसे गजनी में कई सारे शॉकिंग एलिमेंट थे, वैसे ही सिकंदर में भी कई सारे शॉकिंग एलिमेंट हैं जो दर्शकों को सीट से बांधे रखेंगे।'

End Of Feed