'Sikandar' के आखिरी शेड्यूल को मुंबई में ही शूट करेंगे Salman Khan, ईद पर भाईजान का दिखेगा जलवा

Salman Khan's Sikandar Shoot: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान कई महीनों में टाइट सिक्यूरिटी के बीच अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग कर रहे हैं। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स ने फिल्म के आखिरी शेड्यूल को शूट करने की पूरी तैयारियां शुरू कर दी हैं। फिल्म ईद पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Salman Khan's Sikandar

Salman Khan's Sikandar Shoot: साल 2024 में सलमान खान ने फिल्म 'सिकंदर' (Sikandar) की घोषणा करने के बाद शूटिंग शुरू कर दी थी। कई बार जान से मारने की धमकियां मिलने के बाद भी सलमान खान (Salman Khan) ने फिल्म की शूटिंग को जारी रखा। बीते साल सलमान खान ने 'सिंघम अगेन' और 'बेबी जॉन' जैसी फिल्मों में धांसू कैमियो भी किया लेकिन उनकी कोई मूवी रिलीज नहीं हुई। सलमान खान की 'सिकंदर' को लेकर जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक अब भाईजान इसकी शूटिंग के आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि मेकर्स मुंबई में ही 'सिकंदर' के आखिरी शेड्यूल को शूट करेंगे।

आखिरी शेड्यूल को मुंबई में शूट करेंगे सलमान खान

मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक निर्माताओं ने सलमान खान स्टारर 'सिकंदर' को जल्द से जल्द खत्म करने की तैयारी शुरू कर दी है। फिल्म के आखिरी शूटिंग शेड्यूल को मेकर्स मुंबई में ही 10 जनवरी से शुरू करेंगे। सलमान खान और रश्मिका मंदाना सेट पर दोबारा वापस आने के लिए तैयार हैं। मेकर्स चाहते हैं कि फिल्म की शूटिंग को समय से खत्म करने के बाद इसे लोगों के बीच ईद पर पेश कर दिया जाए।

कुछ दिनों पहले मेकर्स ने सलमान खान के जन्मदिन पर 'सिकंदर' का टीजर जारी किया था। इस टीजर को महज 24 घंटे के अंदर 48 मिलियन व्यूज मिले थे। इस मूवी का निर्देशन करने के लिया सलमान खान ने एआर मुरुगादॉस संग हाथ मिलाया है। यह मूवी साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले बनाई जा रही है। सलमान खान और रश्मिका मंदाना के अलावा इस मूवी में सत्यराज और काजल अग्रवाल सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे।

End Of Feed