Sikandar के सेट से लीक हुआ सलमान खान का वीडियो, काली-पीली टैक्सी से उतरते आए नजर

Salman Sikandar shoot video leaked: अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर (Sikandar) की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसे साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) के बैनर तले बनाया जा रहा है। इंटरनेट पर फिल्म सिकंदर के सेट का एक वीडियो लीक हुआ है, जिसमें भाईजान टैक्सी से बाहर आते दिखाई दे रहे हैं और लोकल लोग शूटिंग देखने के लिए खड़े हुए हैं।

Salman Khan Sikandar Shoot video

Salman Sikandar shoot video leaked: सलमान खान जल्द ही एआर मुर्गुदास की नई फिल्म सिकंदर में एक्शन करते दिखाई देंगे। निर्माता साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले बन रही सिकंदर की शूटिंग इन दिनों लगातार चल रही है। इस वक्त सिकंदर के सेट से वायरल हुआ एक वीडियो लोगों के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वीडियो में भाईजान काली-पीली टैक्सी से उतरते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में सलमान खान के आसपास लोकल लोग खड़े दिखाई दे रहे हैं, जो शूटिंग देखते नजर आ रहे हैं। आप सलमान खान का वायरल होता वीडियो नीचे देख सकते हैं:

सालों बाद सलमान-साजिद ने मिलाया है हाथ

सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला ने कई सारी फिल्में साथ में की हैं लेकिन लम्बे समय से दर्शकों को इनकी कोई भी फिल्म देखने को नहीं मिली है। किक के बाद सिकंदर ही वो फिल्म है जिसके लिए निर्माता साजिद नाडियाडवाला और सलमान खान साथ में आए हैं। किक बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी, जिस कारण दर्शकों को सिकंदर से भी काफी सारी उम्मीदें हैं। सलमान खान के फैंस का मानना है कि साजिद को अच्छी तरह से पता है कि भाईजान को पर्दे पर कैसे पेश करना चाहिए। सिकंदर में वो सारी चीजें होगी, जो दर्शक भाईजान की फिल्म से एक्सपेक्ट करते हैं, जिस कारण इसका हिट होना पक्का है।

एआर मुर्गुदास के साथ पहली बार मिलाया है सलमान खान ने हाथ

साउथ डायरेक्टर एआर मुर्गुदास आमिर खान के साथ गजनी और अक्षय कुमार के साथ हॉलीडे बना चुके हैं। ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थीं। यह पहला मौका है जब सलमान खान के साथ एआर मुर्गुदास ने हाथ मिलाया है। एआर मुर्गुदास ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मेरे लिए सलमान खान के साथ फिल्म करना किसी सपने से कम नहीं है। मैं काफी खुश हूं कि दर्शक हमारी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। भाईजान की एनर्जी सेट पर अलग ही माहौल पैदा कर देती है।' सलमान खान, साजिद नाडियाडवाला और एआर मुर्गुदास की सिकंदर ईद 2025 पर रिलीज होगी।

End Of Feed