सिकंदर रिलीज से पहले बदला-बदला दिखा भाईजान का अंदाज, फंकी लुक में हुए स्पॉट तो फैंस ने कर डाली ये डिमांड
Salman Khan Spotted: शनिवार को सलमान खान ( Salman Khan) डबिंग स्टूडियो से निकलते हुए स्पॉट हुए। भारी सिक्योरिटी के बीच भाईजान अपनी गाड़ी में बैठते नजर आ रहे हैं। इस मौके पर सलमान खान कुछ अलग अंदाज में नजर आए। आइए आपको दिखाते हैं वायरल वीडियो जिसमें सलमान खान न्यू लुक में हैं

Salman Khan Spotted
Salman Khan Spotted: बॉलीवुड स्टार सलमान खान ( Salman Khan) इन दिनों अपनी फिल्म सिकंदर( Sikandar) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। भाईजान की ये फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। सिकंदर से सलमान खान लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। हाल ही में अभिनेता को डबिंग स्टूडियो के बाहर स्पॉट किया गया, जहां वह बदले हुए लुक में दिखाई दिए। सलमान खान एकदम क्लीन शेव थे और फंकी स्टाइल में जा रहे थे। सलमान खान को इस लुक में देखकर लोग यह जानने के लिए बेताब नजर आए कि उनका अगला प्रोजेक्ट क्या है।
बीती रात शनिवार को सलमान खान( Salman Khan) डबिंग स्टूडियो के बाहर स्पॉट हुए। भाईजान सिकंदर के लिए जोर-शोर से तैयारियां कर रहे हैं और उनकी इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सलमान खान जो हमेशा एक सिम्पल टी शर्ट में नजर आते थे कल वे कुछ अलग दिखाई दिए। क्लीन शेव में सलमान खान बिल्कुल बदले हुए लगे, वहीं उन्होंने ब्लू प्रिंटेड टी-शर्ट के साथ एलवी की जैकिट पहनी थी जो फंकी लुक क्रिएट कर रही थी। यही नहीं भाईजान से सिर पर टोपी भी पहनी थी। जिसे देखकर लोगों को 'मैंने प्यार किया' के प्रेम की याद आ गई। भाईजान को इस लुक में देखकर लोगों ने सवाल करने शुरू कर दिए कि अगला प्रोजेक्ट कौन सा है आपका।
सिकंदर के बारे में बात करें तो फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी। साजिद नादियाडवाला के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान खान( Salman Khan) के साथ रश्मिका मंदाना( Rashmika Mandanna) भी नजर आने वाली है। टाइगर 3 के दो साल बाद भाईजान बड़े पर्दे पर लौटने जा रहे हैं। जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

हिना खान के शरीर पर कीमोथेरपी ने छोड़ दिए ऐसे निशान, अब फैंस को सताई ब्रेस्ट कैंसर पीड़ित एक्ट्रेस की चिंता

War 2: थिएटर्स में बड़ा धमाका करने को तैयार हैं ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर, अनोखे अंदाज में बताई फिल्म की रिलीज डेट

गौरव खन्ना-आकांक्षा चमोला की लव स्टोरी की दीवानी हुई फराह खान, जल्द बना सकती हैं कहानी पर फिल्म

सुपरहिट एक्ट्रेस के बाद प्रोड्यूसर बनीं समांथा रुथ प्रभु, खास अंदाज में पहली फिल्म का किया ऐलान

प्रेग्नेंसी में दूध सा निखर आया कियारा आडवाणी का चेहरा, संडे की दिन ऐसे फरमा रही है आराम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited