Sikandar: सलमान खान और रश्मिका मंदाना की एक्शन फिल्म हुई शुरू, वर्दा नाडियाडवाला ने महूरत शॉट से AR Murugadoss संग शेयर की पिक्स

Salman Khan's Sikandar: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने निर्माता साजिद नाडियाडवाला की पत्नी वर्दा नाडियाडवाला ने हाल ही में सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' के सेट से मुहूर्त की पिक्स शेयर की हैं। इन पिक्स में वर्दा के साथ फिल्म के निर्देशक एआर मुरुगादॉस साथ में खड़े हुए नजर आ रहे हैं।

Salman Khan's Sikander

Salman Khan's Sikander

Salman Khan's Sikandar: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने इस साल ईद के मौके पर अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' (Sikandar) की घोषणा की थी। जबसे सलमान खान ने इस फिल्म की घोषणा की है, तभी से फैन्स भी बेकरार हैं। इस फिल्म में सलमान खान के साथ पहली बार साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकाराओं में से एक रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगी। कुछ देर पहले वर्दा नाडियाडवाला ने अपने एक्स अकाउंट पर फिल्म 'सिकंदर' के मुहूर्त के दौरान की कुछ पिक्स शेयर की हैं, जो इंटरनेट पर वायरल होना भी शुरू हो गई हैं।

27 जून को बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने निर्माता साजिद नाडियाडवाला की पत्नी वर्दा नाडियाडवाला ने अपने एक्स अकाउंट पर 'सिकंदर' के सेट पिक्स शेयर की हैं। इन पिक्स में वर्दा को अपने हाथ में क्लैपरबोर्ड पकड़े हुए देखा जा सकता है। वर्दा ने पिक्स शेयर करते हुए लिखा, 'महूरत शॉट।' फोटो में फिल्म के निर्देशन एआर मुरुगादॉस मुस्कुराते हुए फ्रेम में खड़े दिखाई दिए हैं। ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'आज से यह फिल्म शुरू होती है!! आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है। साजिद नाडियाडवाला की सिकंदर, जिसके निर्देशन एआर मुरुगादॉस कर रहे हैं वो सिनेमाघरों में 2025 में ईद के दिन रिलीज होगी।'

वर्कफ्रंट की बता करें तो सलमान खान को फिल्म 'सिकंदर' के अलावा जल्द ही करण जौहर के बैनर तले बनने जा रही 'द बुल' में देखा जाएगा। इस फिल्म की ज्यादा डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं। अभिनेता को आखिरी बार फिल्म 'टाइगर 3' में देखा गया था, जिसमें कैटरीना कैफ नजर आई थीं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited