Kangana Ranaut की फिल्म Emergency पर मंडराए संकट के बादल, सिख समुदाय के लोगों ने इस वजह से जताई आपत्ति

Ban on Kangana Ranaut's Emergency: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी अपने ट्रेलर रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म 6 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है, जिसके बाद अब मूवी की रिलीज पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। आइए जानते हैं क्यों?

Sikh Demands Ban on Kangana Ranaut's Emergency

Ban on Kangana Ranaut's Emergency: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी के ट्रेलर लॉन्च के कुछ दिनों बाद अब फिल्म को लेकर बड़ा विवाद छिड़ गया है। प्रमुख सिख संगठनों ने फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है। सिख समुदाय की सबसे बड़ी लौकिक सीट अकाल तख्त और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) ने फिल्म पर सिख हस्तियों को गलत तरीके से पेश करने और समुदाय के इतिहास का अनादर करने का आरोप लगाया है और मूवी पर जल्द से जल्द बैन लगाने की मांग की है। जिसके बाद अब फिल्म की रिलीज पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं। यह बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में देनें वाली कंगना रनौत के लिए काफी खराब खबर साबित होने वाली है। यहां इस पर एक नजर डालते हैं।

एसजीपीसी ने की 'इमरजेंसी' पर बैन की मांग

एसजीपीसी के प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि फिल्म जानबूझकर सिखों को निगेटिव रूप से पेश कर रही है। उन्होंने फिल्म को सिखों, खासकर जरनैल सिंह भिंडरावाले, जिन्हें समुदाय के लोग शहीद मानते है, उनकी छवि खराब करने के आरोप लगाए हैं।

End Of Feed