Dua Lipa ने बिना क्रेडिट दिए स्टेज पर यूज किया 'वो लड़की' गाना तो अनु मलिक का दुखा दिल, बोले 'नाम मिलने से लोगों को पता...'
Anu Malik on Dua Lipa Levitating x Woh Ladki Credit: इस गाने को भारतीय सिंगर का क्रेडिट न मिलने की वजह से सिंगर अमित भट्टाचार्य के बेटे ने आपत्ति जताई थी, उन्होंने अन्नू मलिक को भी इसका क्रेडिट मिलने की मांग की थी। इस बात पर अब म्यूजिशियन अन्नू मलिक ने जवाब दिया है।
Anu Malik on Dua Lipa Levitating x Woh Ladki Credit: अन्तर्राष्ट्रीय सिंगर दुआ लिपा( Dua Lipa) ने हफ्ते अपने कॉन्सर्ट से मुंबई में आग लगा दी। जब स्टेज पर सिंगर ने लेविटेटिंग और वो लड़की जो गाने का रिमिक्स गाया तो हर कोई हैरान हो गया। दुआ की ये क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें वह शाहरुख खान की फिल्म का गाना गा रही है। हालांकि इस गाने को क्रेडिट न मिलने की वजह से सिंगर अमित भट्टाचार्य के बेटे ने आपत्ति जताई थी, उन्होंने अन्नू मलिक को भी इसका क्रेडिट मिलने की मांग की थी। इस बात पर अब म्यूजिशियन अन्नू मलिक ने जवाब दिया है।
न्यूज 18 से बातचीत के दौरान जब अन्नू मलिक (Anu Malik) से पूछा गया कि क्या उन्हें दुआ लिपा द्वारा गाए गए गाने वो लकड़ी जो से आपत्ति है, इस सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि दुआ एक काबिल और बहुत ही प्रसिद्द गायक है, उसके अंदर बेहतरीन टैलेंट है। क्रेडिट मिलना जरूरी है, सबको पता होना चाहिए कि इस गाने को किसने गाया है। उन्होंने आगे कहा कि बावजूद इसके मुझे अच्छा लगा एक इंटरनेशनल स्टार मेरे गाने को मंच पर लाई और उसे सम्मान दिया।
हालांकि, वह अब भी चाहते हैं कि लोग इस कॉन्सर्ट को सिर्फ़ लिपा के शो के तौर पर न देखें बल्कि अमित भट्टाचार्य ( Amit Bhattacharya) के साथ भी उनका नाम लें।अन्नू मलिक( Anu Malik) कहते हैं, हम उनसे सिर्फ़ यही अनुरोध कर सकते हैं कि वे हमें गाने के लिए उचित क्रेडिट दे दें। मैं कोई ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो लड़ाई-झगड़ा करता है। मैं एक भारतीय हूं जो इस बात से खुश हैं कि हमारा गाना इंटरनेशनल मंच पर पहुंच गया है। मैं दुआ लिपा से कहना चाहूंगा, शाबाश! मैं उन्हें बधाई देता हूं। मैं बहुत खुश हूं कि मेरे गाने पूरी दुनिया में पसंद किए जा रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited