नफरत है इससे...सिंगर अरमान मलिक ने दो बीवियों वाले यूट्यूबर अरमान को जमकर लताड़ा, नाम खराब करने का लगाया है आरोप

हिंदी सिनेमा के मशहूर सिंगर अरमान मलिक इन दिनों युट्यूबर और दो पत्नियों वाले अरमान मलिक से बेहद खफा हैं। सिंगर ने ट्वीट के माध्यम से संदीप उर्फ अरमान पर उनके नाम का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। आरोप के जवाब में यूट्यूबर ने भी जमकर अपना पक्ष रखा है।

Singer Armaan Malik accuses Youtuber Armaan Malik

मुख्य बातें
  • सिंगर अरमान मलिक ने युट्यूबर अरमान को ट्विटर पर लगाई जमकर फटकार।
  • यूट्यूबर पर लगा है, पॉपुलैरीटी के लिए नाम चोरी करने का इल्जाम।
  • दोनों पक्षों में शुरु हुई जमकर बयानबाजी, दिए मुंह तोड़ जवाब।

Armaan Malik on Youtuber Armaan: सिनेमा और सोशल मीडिया के बीच के लोगों में अक्सर कहा सुनी होती रहती है। ऐसा ही कुछ बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरमान (Armaan Malik) मलिक और दो बीवियों वाले युट्यूबर (Youtuber) अरमान मलिक के बीच हुआ है। अपनी सोलफुल गायकी से दुनिया भर में लाखों का फैन बेस रखने वाले अरमान मलिक इन दिनों कुछ खफा खफा हैं। उनकी ये नाराजगी सोशल मीडिया इन्फ्यूजर (Social Media Influencer) अरमान से है। दरअसल सिंगर अरमान मलिक का इल्जाम है कि, पॉपुलैरिटी हासिल करने के लिए यूट्यूबर ने उनके नाम पर अपना प्रोफेशनल नाम रख लिया। यूट्यूब पर 2.5 मिलियन सब्सक्राइबर्स वाले अरमान मलिक व्लॉग/रील बनाने और दो बीवियों के पति होने के लिए अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं। सिंगर अरमान ने ट्विटर के माध्यम से अपना गुस्सा जताया और यूट्यूबर को जमकर फटकार लगाई।

संबंधित खबरें

खफा हैं अरमान

हिंदी सिनेमा में अपनी बेहतरीन सिंगिंग से अरमान मलिक ने बड़ा नाम कमाया है। बॉलीवुड ही नहीं वे जल्द ही हॉलीवुड पर भी अपनी आवाज़ का जादू दिखाने जा रहे हैं। हालांकि इन दिनों अरमान अपने नाम का गलत इस्तेमाल होने की वजह से बेहद गुस्से में हैं। बता दें कि अरमान ने ट्वीट के माध्यम से मीडिया और यूट्यूबर अरमान मलिक का डांट लगाई है। अरमान का आरोप है कि, जब भी गूगल पर यूजर्स उनका नाम सर्च करते हैं। तो उनके बजाय दो बीवियों के पति अरमान की प्रोफाइल झलकने लगती हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed