Udit Narayan Birthday: इस गाने से उदित नारायण बने सुरों के सरताज, बिना तलाक लिए सिंगर ने की थी दूसरी शादी
Udit Narayan Birthday: हिंदी सिनेमा के मशहूर सिंगर उदित नारायण का आज जन्मदिन है। सिंगर ने अपने करियर में 15000 से अधिक गाने गाए हैं। 90 के दशक में उदित नारायण सबसे पॉपुलर सिंगर्स में से एक थे। आइए उनके जन्मदिन के खास मौके पर करियर और पर्सनल लाइफ से जुड़े दिलचस्प किस्सों के बारे में जानते हैं
Udit Narayan Birthday: बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण (Udit Narayan) आज अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं। सिंगर ने 90 के दशक में अपनी सुरीली आवाज से दर्शकों के दिल में अलग पहचान बनाईं। भले ही आज उदित नारायण को किसी पहचान की जरूरत नहीं है। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि सिंगर ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की हैं। उदित नारायण ने अपने करियर की शुरुआत नेपाल के रेडियो स्टेशन पर मैथिली और नेपाली लोक गीत गाकर की थी। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत नेपाली फिल्म सिंदूर से की थी। हालांकि नारायण को इस फिल्म से कोई खास पहचान नहीं मिली।
उदित नारायण को फिल्म 'कयामत से कयामत तक' के गाने पापा कहते हैं से पहचान मिली थी। इस गाने ने उदित नारायण को रातोंरात स्टार बना दिया। इस गाने के हिट होने के बाद उदित नारायण ने अपने करियर में पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा। इस गाने के बाद उदित नारायण ने अलका याग्निक से लेकर कुमार सानू तक के साथ गाना गाया। आज भी लोग उनके सदाबाहर गानों को सुनना पसंद करते हैं।
उन्होंने सौदागार, हम, त्रिदेव, करण- अर्जुन, कुछ कुछ होता है, हम साथ साथ हैं, मेला, स्टूडेंट ऑफ द ईयर समेत कई फिल्मों में गाना गाया है। उदित नारायण ने हिंदी के साथ- साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम, नेपाली, भोजपुरी और बंगाली भाषा में गाना गा चुके हैं। उन्हें साल 2009 में पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
उदित नारायण ने की थी दो शादियां
उदित नारायण अपने प्रोफेशनल ही नहीं पर्सनल लाइफ को लेकर भी विवादों में रह चुके हैं। सिंगर ने दो शादियां की थी। कई सालों तक उदित नारायण ने इस बात को छुपाकर रखा था। जब उनकी पहली पत्नी ने इस बात का खुलासा किया तो उन्होंने शुरुआत में इस बात को स्वीकार करने से मना कर दिया था। पहली पत्नी रंजना नारायण ने जब कोर्ट का दरवाजा खटखटाया तब उन्होंने इस बात को माना था। तब कोर्ट ने कहा था कि उदित नारायण अपनी दोनों बीवियों के साथ रहेंगे। आपको बताते चलें कि उदित नारायण ने शादीशुदा होते हुए दीपा नारायण से शादी कर ली थी। उदित नारायण और श्वेता का एक बेटा आदित्य नारायण है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited