Udit Narayan Birthday: इस गाने से उदित नारायण बने सुरों के सरताज, बिना तलाक लिए सिंगर ने की थी दूसरी शादी

Udit Narayan Birthday: हिंदी सिनेमा के मशहूर सिंगर उदित नारायण का आज जन्मदिन है। सिंगर ने अपने करियर में 15000 से अधिक गाने गाए हैं। 90 के दशक में उदित नारायण सबसे पॉपुलर सिंगर्स में से एक थे। आइए उनके जन्मदिन के खास मौके पर करियर और पर्सनल लाइफ से जुड़े दिलचस्प किस्सों के बारे में जानते हैं

Udit Narayan Birthday: बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण (Udit Narayan) आज अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं। सिंगर ने 90 के दशक में अपनी सुरीली आवाज से दर्शकों के दिल में अलग पहचान बनाईं। भले ही आज उदित नारायण को किसी पहचान की जरूरत नहीं है। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि सिंगर ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की हैं। उदित नारायण ने अपने करियर की शुरुआत नेपाल के रेडियो स्टेशन पर मैथिली और नेपाली लोक गीत गाकर की थी। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत नेपाली फिल्म सिंदूर से की थी। हालांकि नारायण को इस फिल्म से कोई खास पहचान नहीं मिली।

उदित नारायण को फिल्म 'कयामत से कयामत तक' के गाने पापा कहते हैं से पहचान मिली थी। इस गाने ने उदित नारायण को रातोंरात स्टार बना दिया। इस गाने के हिट होने के बाद उदित नारायण ने अपने करियर में पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा। इस गाने के बाद उदित नारायण ने अलका याग्निक से लेकर कुमार सानू तक के साथ गाना गाया। आज भी लोग उनके सदाबाहर गानों को सुनना पसंद करते हैं।

उन्होंने सौदागार, हम, त्रिदेव, करण- अर्जुन, कुछ कुछ होता है, हम साथ साथ हैं, मेला, स्टूडेंट ऑफ द ईयर समेत कई फिल्मों में गाना गाया है। उदित नारायण ने हिंदी के साथ- साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम, नेपाली, भोजपुरी और बंगाली भाषा में गाना गा चुके हैं। उन्हें साल 2009 में पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।

End Of Feed