Udit Narayan को हार्ट अटैक आने की खबर से फैंस परेशान? मैनेजर ने बताई वायरल मैसेज की सच्चाई

बीते दिनों कई बॉलीवुड सितारों को हार्ट अटैक के चलते हमने खोया है और अब दिग्गज सिंगर उदित नारायण को हार्ट अटैक आने की खबर ने फैंस को परेशान कर दिया है। इस खबर पर उदित नारायण के मैनेजर का बयान आया है।

Udit Narayan Heart Attack news: बीते दिनों कई बॉलीवुड सितारों को हार्ट अटैक के चलते हमने खोया है। ऐसे में जब कोई नई खबर आती है तो फैंस की ढेंशन बढ़ जाती है। अब बॉलीवुड फ‍िल्‍मों के गानों को अपनी खूबसूरत आवाज से सजाने वाले उदित नारायण को हार्ट अटैक आने की खबर ने फैंस को परेशान कर दिया है। इस खबर पर उदित नारायण के मैनेजर का बयान आया है। फैंस लगातार पूछ रहे हैं कि उदित नारायण कैसे हैं।

संबंधित खबरें

उदित नारायण के मैनेजर ने बताया कि सिंगर बिल्कुल ठीक हैं और उन्हें हार्ट अटैक आने की बात सही नहीं है। यह अफवाह कैसे फैली, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं लग पाई है। मैनेजर ने आगे बताया- हमें लगता है कि नेपाल से ये अफवाह फैलाई गई है, क्योंकि जिस नंबर से यह मैसेज सर्कुलेट हो रहा है, वो नेपाल का ही कोड नंबर है। पता नहीं कहां से ये अफवाहें फैल गईं। उदित जी काफी परेशान हैं इन अफवाहों से। लोग कॉल्स कर तबीयत पूछ रहे हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed