Singh Is Kinng 2: अक्षय कुमार की जगह 'सिंह इज किंग 2' में नजर आएंगे सिंबा? ये होगा सीक्वल का नाम

Singh Is Kinng 2: अक्षय कुमार की फ़्लॉप फिल्मों का असर उनकी आने वाली फिल्मों में पड़ रहा है। अब ऐसी खबर आ रही है कि अक्षय कुमार की सिंह इज किंग 2 में मेकर्स अक्षय कुमार को नहीं इस एक्टर को कास्ट करने का मन बना रहे हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।

Singh Is Kinng 2

Singh Is Kinng 2: अक्षय कुमार हाल ही में सिंघम अगेम में छोटा सा कैमियो करते नजर आए थे। बता दें लंबे समय से अक्षय कुमार की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ़्लॉप साबित हो रही है। जिसका असर अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों पर भी पड़ रहा है। बता दें खिलाड़ी कुमार आखिरी बार बड़े मियां छोटे मियां में नजर आए थे, लेकिन ये फिल्म भी फ़्लॉप साबित हुई। अब ऐसी खबर आ रही है कि अक्षय कुमार की सिंह इज किंग 2 में मेकर्स अक्षय कुमार को नहीं इस एक्टर को कास्ट करने का मन बना रहे हैं।

निर्माता शैलेंद्र सिंह की फिल्म 'सिंह इज किंग' में अक्षय कुमार नजर आए थे। एक बार फिर शैलेंद्र सिंह के साथ विपुल अमृतलाल शाह भी सह निर्माता के तौर पर इस फिल्म का सीक्वल बनाने का मन बना रहे हैं, लेकिन मेकर्स इस बार अक्षय कुमार को नहीं बल्कि रणवीर सिंह को कास्ट करने का सोच रहे हैं। इस खबर को सुनकर फैंस काफी ज्यादा दुखी है। एक रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म का नाम सिंह इज किंग 2 या सिंह इज किंग रिटर्न होने वाला है। इस फिल्म की शूटिंग मेकर्स जल्द ही शुरू करने वाले हैं। बता दें फिल्म की शूटिंग भी अक्टूबर 2025 में शुरू हो जाएगी और ये फिल्म 2026 में रिलीज हो सकती है।

दिलजीत दोसांझ भी बन सकते हैं हिस्सा

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज