Singham Again में Arjun Kapoor को मिला असली काम, Ajay Devgan ने की एक्टर की मेहनत की तारीफ
Ajay Devgan talk about Arjun Kapoor: सिंघम अगेन सफलता पर बात करते हुए, देवगन ने बताया कि सिंघम और गंगाजल कुछ ऐसी पहली फिल्में थीं, जिनमें पुलिस अधिकारियों को सकारात्मक रूप में पेश किया गया था। उन्होंने अर्जुन कपूर के किरदार और फिल्म में उनकी मेहनत के बारे में भी बात की।

Ajay Devgan talk about Arjun Kapoor
Ajay Devgan talk about Arjun Kapoor: अजय देवगन( Ajay Devgan) इन दिनों सिंघम अगेन को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अभिनेता की ये फिल्म फैंस द्वारा खूब पसंद की जा रही है, पुलिस अफसर के किरदार में अजय देवगन का दमदार किरदार लोगों का दिल जीत रहा है। हाल ही में बातचीत के दौरान अजय ने बताया कि कैसे सिंघम सीरीज ने लोगों के बीच पुलिस अफसर की भूमिका को बदला है। उन्होंने अपनी फिल्म गंगाजल और सिंघम को पुलिस ऑफिसर की इमेज सुधारने का श्रेय दिया है।
रोहित शेट्टी( Rohit Shetty) द्वारा निर्देशित अजय देवगन की सिंघम अगेन( Ajay Devgan) ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है। इसकी सफलता पर बात करते हुए, देवगन ने बताया कि सिंघम और गंगाजल कुछ ऐसी पहली फिल्में थीं, जिनमें पुलिस अधिकारियों को सकारात्मक रूप में पेश किया गया था। उन्होंने दर्शकों से मिल रहे फ़ेवर पर आभार व्यक्त किया, उन्होंने कहा कि बाजीराव सिंघम के रूप में उनकी भूमिका ने कानून प्रवर्तन की एक आदर्श छवि को उजागर करने में मदद की है, जिससे फिल्मों में पुलिस को अधिकारी को सम्मानजनक तरीके से दिखाने करने का चलन शुरू हुआ है। अजय ने कहा, मैं दर्शकों का इतना प्यार देने के लिए आभारी हूं। लंबे समय से, फिल्मों में पुलिस को हमेशा नकारात्मक रूप में दिखाया जाता रहा था। सिंघम और गंगाजल पहली फिल्मों में से एक थी, जिसने दिखाया कि एक आदर्श पुलिस अधिकारी कैसा होना चाहिए। उसके बाद, पुलिस के बारे में सकारात्मक फ़िल्में बनाने का चलन शुरू हो गया।
सिंघम अगेन में अर्जुन कपूर( Arjun Kapoor) के काम को लेकर बात करते हुए अजय ने कहा कि आखिरकार अर्जुन कपूर को अपनी मेहनत का फल मिल गया। हम सभी बहुत खुश हैं, पहले लोग उसे बहुत कुछ उल्टा सीधा बोल रहे थे लेकिन अब अपने काम से उन्होंने सबको गलत साबित कर दिया है। सिंघम अगेन उसके लिए लकी साबित हुई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

Bade Ache Lagte Hain Naya Season का पहला पोस्टर हुआ रिलीज, शिवांगी-हर्षद के नए लुक ने जीता दिल

Kesari Chapter 2: अक्षय कुमार ने जारी किया फिल्म से नया लुक, शंकरन नायर के किरदार में खूब जचे एक्टर

YRKKH Spoiler 30 March: समाज के तानों का मुंहतोड़ जवाब देगी अभिरा, रुही और होने वाले बच्चे की बनेगी ढाल

Chum Darang को रैंप वॉक पर देख जज्बात नहीं रोक पाए Karan Veer Mehra, भरी महफिल में किया ये काम

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में दयाबेन का किरदार निभाएगी ये TV एक्टर, सेट से लीक हुआ पहला लुक!
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited