Singham Again: अजय देवगन स्टारर की कहानी हुई लीक !! 'Ramayana' से होगी प्रेरित?
Is Singham Again is inspired by Ramayana: ताजा मिल रही जानकारी के मुताबिक निर्माता-निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की अपकमिंग 'सिंघम अगेन' (Singham Again) की कहानी को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि ये फिल्म 'रामायण' से प्रेरित होगी।
Ranveer Singh, Ajay Devgn and Rohit Shetty
Is Singham Again is inspired by Ramayana: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस निर्माता-निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की 'सिंघम अगेन' (Singham Again) बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। इस कॉप ड्रामा को देखने के लिए दर्शक बेताब हैं। कई दिनों से लगातार रोहित शेट्टी फिल्म की कास्ट से पर्दा उठा रहे हैं। इस फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) को एक बार फिर 'सिंघम' के किरदार में देखा जाएगा। फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh), दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। अब जो रिपोर्ट्स सामने उनके मुताबिक रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' की कहानी रामायण से प्रेरित होगी।
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' की कहानी में 'रामायण' से प्रेरित होगी। रिपोर्ट में बताया गया है कि रणवीर सिंह 'भगवान हनुमान' के रूप में दिखाई देंगे जबकि अजय देवगन भगवान राम की भूमिका में होंगे। हालांकि मेकर्स की ओर से इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है। दर्शक यह देखने के लिए है कि फिल्म सीता के रूप में कौन नजर आएंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में करीना कपूर खान भी लीड रोल में दिखाई देंगी।
इस फिल्म में दीपिका पादुकोण पहली बार अजय देवगन के साथ लीड रोल में दिखाई देंगी। फिल्म में उन्हें शक्ति शेट्टी के रोल में देखा जाएगा। सुनने में आ रहा है कि ये फिल्म अगले साल 15 अगस्त के खास मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। हाल ही में मेकर्स ने 'सिंघम अगेन' से रणवीर सिंह का फर्स्ट लुक भी शेयर किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें
Bigg Boss 18: ट्रॉफी पाने की रेस से सबसे पहले कटा इस कंटेस्टेंट का पत्ता, फिनाले में आकर चूर हुआ जीत का सपना
Bigg Boss 18 Finale Live Streaming: धमाकेदार फिनाले की शूटिंग हुई शुरू, जीत की रेस से कटा इस कंटेस्टेंट का पत्ता
Bigg Boss 18: सलमान खान के चक्कर में बगैर शूटिंग किये सेट से लौटे अक्षय कुमार, लाख बुलाने पर भी नहीं गए वापिस
विवेक ओबेरॉय को सताई सैफ अली खान की चिंता, जिगरी दोस्त को बताया बहादुर, डॉक्टर्स की टीम को सराहा
Dhoom Dhaam Poster: अखबार में निकला यामी गौतम की शादी का विज्ञापन, 'धूम धाम' से दूल्हा ढूंढ रही है एक्ट्रेस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited