Singham Again : फिल्म की शूटिंग करने हैदराबाद पहुंचे अक्षय कुमार, अजय करीना के साथ करेंगे एक्शन

Singham Again : फिल्म के लिए अजय देवगन( Ajay Devgan) , करीना कपूर खान ( Kareena Kapoor Khan) और रणवीर सिंह( Ranvir Singh) पहले ही हैदराबाद में हैं। अब अक्षय कुमार ने भी उन्हें ज्वाइन कर लिया है।

Akshay Kumar Joins Singham Again

Singham Again : मिशन रानीगंज स्टार अक्षय कुमार( Akshay Kumar) इन दिनों अपनी फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। स्टार की फिल्म इन दिनों थिएटर में छाई हुई है। इन सब के बीच एक्टर एक और प्रोजेक्ट की तैयारी में लग गए हैं। जिसे लेकर उन्होंने शूटिंग भी शुरू कर दी है। हम बात कर रहे हैं अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म सिंघम अगेन की जिसमें वह पुलिस ऑफिसर बनने वाले हैं। बॉलीवुड खिलाड़ी फिल्म की शूटिंग के लिए आज हैदराबाद पहुंच गए हैं और जल्द ही वह करीना कपूर खान और अजय देवगन के साथ शूटिंग करने वाले हैं।

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार अक्षय कुमार कल सोमवार को फिल्म सिंघम अगेन के लिए शूटिंग करने वाले हैं। फिल्म के लिए अजय देवगन( Ajay Devgan) , करीना कपूर खान ( Kareena Kapoor Khan) और रणवीर सिंह( Ranvir Singh) पहले ही हैदराबाद में हैं। अब अक्षय कुमार ने भी उन्हें ज्वाइन कर लिया है। बता दें कि हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में सिंघम अगेन की शूटिंग चल रही हैं, जिसकी कुछ तस्वीरें कल करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी।

रोहित शेट्टी की यह फिल्म इस बार अपने फैंस के लिए ट्रिपल धमाका लेकर आ रही है। फिल्म में अजय देवगन , करीना कपूर खान, अक्षय कुमार , रणवीर सिंह नजर आने वाले हैं। इन ब्लॉकबस्टर स्टार्स को एक साथ देखना फैंस के लिए बहुत उत्साह भरा है। बता दें कि फिल्म अगले साल रिलीज होगी

End Of Feed