'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' के बीच छिड़ी स्क्रीन्स के जंग, KRK के ट्वीट से सामने आ गई सच्चाई

Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3: अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' (Singham Again) और कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' (Bhool Bhulaiyaa 3) इस दिवाली यानी 1 नवंबर के दिन बड़े परदे पर दस्तक देने जा रही हैं। केआरके ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि दोनों फिल्मों में अब स्क्रीन्स को लेकर जंग छिड़ गई है।

Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3

Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3: 1 नवंबर का बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लिए बेहद खास है। इस दिन सिनेमाघरों दो बड़े बजट की फिल्में दस्तक देने जा रही हैं। अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' और कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी 'भूल भुलैया 3' का क्लैश देखने के लिए फैन्स भी बेकरार हैं। दोनों की फिल्मों का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए ऑडियंस बेताब है। सुनने में आ रहा था कि रोहित शेट्टी फिल्म 'सिंघम अगेन' की रिलीज को टाल सकते हैं लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। इस समय 'सिंघम अगेन' (Singham Again) और 'भूल भुलैया 3' (Bhool Bhulaiyaa 3) के बीच स्क्रीन्स की जंग छिड़ गई है। दोनों फिल्मों को स्क्रीन्स मिलने को केआरके (KRK) ने भी एक ट्वीट के माध्यम से सच्चाई सामने लाने की कोशिश की है।

खुद को नंबर 1 फिल्म क्रिटिक और एनालिस्ट बताने वाले कमाल आर खान उर्फ केआरके ने अपने एक्स अकाउंट पर 'सिंघम अगेन' आर 'भूल भुलैया 3' को मिल रही स्क्रीन पर बड़ा खुलासा किया है। केआरके ने लिखा, 'पीवीआर 'सिंघम अगेन' के 65% और 'भूल भुलैया 3' के लिए 35% प्रदर्शन की मांग कर रहा है! और मेरा मानना है कि ये लड़ाई अगले बुधवार तक चलने वाली है।' केआरके के इस बयान पर कई लोगों को भरोसा होने लगा है।

बताते चलें 'सिंघम अगेन' का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है। फिल्म में कार्तिक के साथ विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी लीड रोल में दिखाई देंगे।

End Of Feed