Singham Again: लीक हुई पिक्स में नहीं दिखा Deepika Padukone का बेबी बंप, फैन्स ने सरोगेसी की लगाई अटकलें
Deepika Padukone's Baby Bump Not Shown: रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' के शूटिंग सेट से दीपिका पादुकोण की पिक्स लीक हुई है। इन पिक्स में दीपिका पादुकोण का बेबी बंप दिखाई नहीं दे रहा है तो लोगों ने सरोगेसी की अटकलें लगानी शुरू कर दी है।

Deepika Padukone
Deepika Padukone's Baby Bump Not Shown: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने अपकमिंग फिल्म 'सिंघम अगेन' (Singham Again) की शूटिंग शुरू कर दी है। हाला ही में फिल्म के शूटिंग सेट से दीपिका पादुकोण की कई पिक्स सामने आई हैं, जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। पुलिस ऑफिस की ड्रेस में दीपिका पादुकोण काफी डैशिंग और स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रहे हैं। दीपिका पादुकोण की इन पिक्स ने उनके फैन्स का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। कई लोगों ने कहा कि पिक्स में दीपिका पादुकोण का बेबी बंप नजर नहीं आ रहा है। बेबी बंप नजर ना आने के बाद दीपिका पादुकोण को लेकर लोगों ने सरोगेसी की अटकलें लगानी शुरू कर दी हैं।
इस साल की शुरुआत में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने प्रेग्नेंट होने की घोषणा की थी। दीपिका पादुकोण इस समय अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं। 'सिंघम अगेन' के सेट से लीक हुई पिक्स में दीपिका पादुकोण का बेबी बंप दिखाई नहीं दिया। ऐसे में अब कोई लोगों को लग रहा है कि कहीं एक्ट्रेस का सरोगेसी का विकल्प तो नहीं अपनाया है। वहीं कईयों ने दीपिका पादुकोण को सपोर्ट भी किया है।
बता दें दीपिका पादुकोण को आखिरी बार फिल्म 'फाइटर' में देखा गया था। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ने पहली बार ऋतिक रोशन के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया था। फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री को फैन्स ने काफी पसंद किया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर भी धांसू कमाई की थी। अब फिल्म 'सिंघम अगेन' में पहली बार दीपिका पादुकोण को अजय देवगन के साथ देखा जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

आमिर खान ने 60 साल की उम्र में 3rd बार शादी करने पर तोड़ी चुप्पी, बोले 'मुझे शोभा देगा...'

आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रेट की 1st Pic आई सामने, तुरंत देखें

'Mahabharat': आमिर खान ने शुरू किया अपना ड्रीम प्रोजेक्ट, सिनेमाघरों में बड़े पर मचेगा कोहराम

60 साल के आमिर खान को 25 साल पुरानी दोस्त गौरी से हुई मोहब्बत, बोले 'सलमान-आमिर से मिलवा...'

Salman Khan की 'सिकंदर' को हिट होते हुए देखना चाहते हैं Aamir Khan, बोले 'मेरी तरफ से शुभकामनाएं हैं...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited