Singham Again: रिलीज से पहले ही रोहित शेट्टी ने छाप लिए करोड़ों रुपये !! इतने में फाइनल हुई अजय देवगन स्टारर की नॉन-थिएट्रिकल डील

Rohit Shetty's Singham Again: बॉलीवुड के गलियारों से अब जो ताजा जानकारी निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सिंघम अगेन' के नॉन-थिएट्रिकल राइट्स की डील करोड़ों रुपये में मेकर्स ने फाइनल कर ली है। जानिए निर्माताओं को कितने करोड़ रुपये का फायदा हुआ है।

Ajay Devgn and Rohit Shetty's Singham Again
Rohit Shetty's Singham Again: बॉलीवुड इंडस्ट्री के निर्माता-निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) अपनी आने वाली फिल्म 'सिंघम अगेन' (Singham Again) की रिलीज को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में एक बार फिर अजय देवगन (Ajay Devgn) को बाजीराव सिंघम के रोल में देखा जाएगा। कुछ समय पहले ऐसी भी रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि मेकर्स दिवाली के दिन होने जा रहे कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' से क्लैश से बचने के लिए 'सिंघम अगेन' की रिलीज को आगे पुश कर सकते हैं। इन खबरों पर जल्द ही निर्माताओं ने पूर्णविराम लगा और बताया कि फिल्म दिवाली पर ही दस्तक देगी। लेटेस्ट रिपोर्ट यह है कि रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' ने सिनेमाघरों में पहुंचने से पहले ही फिल्म के नॉन-थिएट्रिकल राइट्स बेचकर करोड़ों रुपये की कमाई कर ली है।

इतने करोड़ रुपये में फाइनल हुई 'सिंघम अगेन' के नॉन-थिएट्रिकल राइट्स की डील

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार 'सिंघम अगेन' के सॅटॅलाइट, डिजिटल और म्यूजिक राइट्स को मेकर्स ने लगभग 200 करोड़ रुपये में बेच दिया है। यह अजय देवगन स्टारर के लिए नॉन-थिएट्रिकल राइट्स को बेचने की बड़ी डील बताई जा रही है। फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही 200 करोड़ रुपये छाप लिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अजय देवगन स्टारर का बजट का 250 करोड़ रुपये के करीब बताया जा रहा है। 200 करोड़ रुपये फिल्म के नॉन-थिएट्रिकल डील के फाइनल होने से निर्माता बेहद खुश हैं।
'सिंघम अगेन' का निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे हैं। इस मूवी में अजय देवगन के अलावा करीना कपूर, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। फिल्म 1 नवंबर के दिन दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
End Of Feed