Singham Again: अजय देवगन की नैया पार लगाएंगे चुलबुल पांडे, धांसू कैमियो करते दिखेंगे Salman Khan
Salman Khan in Singham Again: एंटरटेनमेंट की दुनिया से इस समय जो जानकारी निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'सिंघम अगेन' (Singham Again) में सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) को चुलबुल पांडे के रोल में देखा जाएगा। इस फिल्म में सलमान खान का धांसू कैमियो देखने के लिए फैन्स भी बेताब हैं।
Salman Khan and Ajay Devgn
Salman Khan in Singham Again: बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'सिंघम अगेन' (Singham Again) का ट्रेलर मेकर्स आज यानी 7 अक्टूबर को रिलीज करने वाले हैं। 'सिंघम अगेन' के निर्देशक रोहित शेट्टी ने फिल्म में बड़े-बड़े स्टार्स को कास्ट किया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) को फिल्म 'सिंघम अगेन' में चुलबुल पांडे के रोल में देखा जाएगा। इसके बाद रिपोर्ट्स आई थीं कि 'सिंघम अगेन' में सलमान खान नजर नहीं आएंगे। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने से कुछ घंटों ही 'सिंघम अगेन' में सलमान खान की एंट्री को लेकर एक बाद अपडेट सामने आया है।
'सिंघम अगेन' में हुई सलमान खान की एंट्री
पिंकविला की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार अजय देवगन को जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म 'सिंघम अगेन' के लिए शूटिंग करते हुए देखा जाएगा। सलमान खान फिल्म में एक धांसू कैमियो करने के लिए राजी हो गए हैं। रोहित शेट्टी हमेशा ही सलमान खान के साथ काम करने के लिए बेताब थे और अब 'सिंघम अगेन' में भाईजान को चुलबुल पांडे के रोल में देखना फैन्स के लिए भी बड़ा सरप्राइज होगा। सलमान खान के अलावा फिल्म में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और रणवीर सिंह की भी स्पेशल अपीयरेंस देखने को मिलेगी।
अजय देवगन स्टारर 'सिंघम अगेन' में दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान और अर्जुन कपूर सहित और भी कई कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। यह मूवी दिवाली के दिन यानी 1 नवंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। 'सिंघम अगेन' का क्लैश कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' से होता दिखाई देगा। दोनों ही फिल्मों के क्लैश को देखने के लिए दर्शक बेताब हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
Pushpa 2 Box Office Collection: 'पुष्पा 2' ने हिंदी बेल्ट में भी मारी ऊंची छलांग, 16 दिनों में ही किया इतने करोड़ का कलेक्शन
Aishwarya-Abhishek Dance: बेटी आराध्या को खुश करने के लिए जमकर थिरके ऐश्वर्या-अभिषेक, SRK ने भी लगाए ठुमके
Dacoit: Shruti Haasan को रिप्लेस कर मोटी फीस वसूल रही हैं Mrunal Thakur? कीमत जान आपके भी उड़ जाएंगे होश
Happy Birthday Govinda: सेट पर हुए लेट तो इस को स्टार ने जड़ा थप्पड़, बुरे वक्त में सुनील शेट्टी-सलमान खान से मांगा काम
Gadar 3: सनी देओल से दो-दो हाथ करेंगे Nana Patekar !! विलेन बनकर बड़े परदे पर मचाएंगे तहलका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited