Singham Again: सलमान खान ने रोहित शेट्टी-अजय देवगन संग मिलाया हाथ, इस दीवाली बम्पर धमाका करेगी बॉलीवुड के ये तिकड़ी

Singham Again trailer: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के चुलबुल पांडे सलमान खान (Salman Khan) के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान ने रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) और अजय देवगन (Ajay Devgn) की अपकमिंग मूवी सिंघम अगेन (Singham Again) में स्पेशल कैमियो करने के लिए हामी भर दी है। सलमान खान जल्द ही सिंघम अगेन के लिए कैमियो शूट करेंगे।

Salman Khan in Shingham Again

Salman Khan in Shingham Again

Singham Again trailer: रोहित शेट्टी की अपकमिंग मूवी सिंघम अगेन को लेकर पिछले ही महीने से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इसमें सलमान खान का स्पेशल कैमियो हो सकता है। अजय देवगन, अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ, करीना कपूर खान, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जैसे सितारों से सजी इस फिल्म को लेकर वैसे ही दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है, उसके ऊपर से सलमान खान के कैमियो की खबर ने लोगों के सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। मेकर्स ने अभी तक इन कयासों पर चुप्पी नहीं तोड़ी है लेकिन पिंकविला की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो रोहित शेट्टी-अजय देवगन ने हाल ही में सलमान खान से मुलाकात की थी और उन्होंने दोस्ती की खातिर इन दोनों को कैमियो के लिए हामी भर दी है।

फिल्म से जुड़े सूत्र ने पोर्टल को बताया है, 'सिंघम-दबंग का क्रॉसओवर बॉलीवुड का सबसे बड़ा क्रॉसओवर है। दबंग 3 के बाद से दर्शक सलमान खान को चुलबुल पांडे के अवतार में देखने के लिए उत्साहित हैं। सलमान खान एक बार फिर से दर्शकों के सामने चुलबुल पांडे के अवतार में दिखाई देंगे, जिसके लिए उन्होंने रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन को चुना है। सिंघम अगेन में दर्शकों को चुलबुल पांडे की झलक मिलेगी और इसी के साथ रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में भाईजान की आधिकारिक एंट्री भी हो जाएगी। सिनेमालवर्स के लिए ये एक बड़ा मौका है, जब इतने सारे सितारों से सजी फिल्म में भाईजान भी बाजीराव सिंघम के साथ देश के लिए लड़ते दिखाई देंगे।'

सूत्र ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा है कि, भाईजान ने रोहित शेट्टी के लिए एक दिन देने का वादा किया है, जिसमें वो सिंघम अगेन के लिए कैमियो शूट करेंगे। रोहित शेट्टी ने भाईजान के कैमियो के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। सूत्र के अनुसार, 'रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में ये सबसे नई एंट्री है। सिंघम और चुलबुल जैसे बड़े किरदारों को एक साथ पर्दे पर दिखाने के लिए बड़ा विजन चाहिए, जो बॉलीवुड में केवल रोहित शेट्टी के पास है। इस दीवाली रोहित शेट्टी दर्शकों को बड़ा सरप्राइज देंगे।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited