Sirf Ek Banda Kaafi Hai Trailer: गरीब पीड़िता के लिए गॉडमैन से भिड़ते दिखेंगे मनोज बाजपेयी, देखें वीडियो

Sirf Ek Banda Kaafi Hai Trailer: जी5 की ओरिजनल मूवी सिर्फ एक बंदा काफी है का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें मनोज बाजपोयी एक वकील के किरदार में नजर आ रहे हैं। इस मूवी की कहानी एक ऐसी लड़की की जिंदगी पर आधारित है, जिसके साथ एक गॉडमैन गलत काम करता है। मनोज बाजपेयी इसी लड़की को न्याय दिलाने के लिए अपना जीवन दांव लगा देते हैं।

Sirf Ek Banda Kaafi Hai Trailer

Sirf Ek Banda Kaafi Hai Trailer

Sirf Ek Banda Kaafi Hai Trailer: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की नई फिल्म सिर्फ एक बंदा काफी है का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें वो एक ईमानदार वकील के किरदार में दिखाई दे रहे हैं। मनोज बाजपेयी की सिर्फ एक बंदा काफी है एक ऐसी लड़की की कहानी है, जिसके साथ एक गॉडमैन शोषण करता है। इस गॉडमैन के खिलाफ बोलने की हिम्मत किसी की नहीं है लेकिन ये लड़की हिम्मत जुटाती है और अपनी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंच जाती है। गॉडमैन के खिलाफ कोई भी इंसान केस लड़ने को तैयार नहीं है, जिस कारण मनोज बाजपेयी इस पीड़िता का साथ देने का फैसला करते हैं। इस फैसले के बाद उनकी जिंदगी ऐसा मोड़ ले लेती है कि सबकुछ बदल जाता है।

पावरफुल लोगों से लड़ते दिखेंगे मनोज बाजपेयी

हम सब जानते हैं कि देश में कई झूठे लोग गॉडमैन बने घूम रहे हैं, जो भोली-भाली जनता को बेवकूफ बनाते हैं और उन्हें लूटते हैं। ऐसे लोग हर एक धर्म में हैं। इनमें से कई लोग लड़कियों के साथ दुष्कर्म भी करते हैं लेकिन लोग डर के मारे कुछ नहीं कहते हैं। ऐसे बहुत कम लोग होते हैं जो इन गॉडमैन्स के खिलाफ आवाज बुलंद करते हैं। मनोज बाजपेयी एक ऐसी ही साहसी लड़की के लिए कोर्ट में खड़े होंगे और पावरफुल लोगों के खिलाफ लड़ते दिखाई देंगे।

23 मई के दिन रिलीज होगी सिर्फ एक बंदा ही काफी है

मनोज बाजपेयी की अपकमिंग मूवी सिर्फ एक बंदा काफी है 23 मई के दिन जी5 पर रिलीज होगी। दर्शकों को इस मूवी का ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है। दर्शकों ने फिल्म के ट्रेलर को जैसा रिस्पांस दिया है, उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि ये मूवी ओटीटी पर हिट रहेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited