Sitaare Zameen Par: आमिर खान ने पूरी कर ली शूटिंग, 2025 की गर्मियों में देगी दस्तक

Aamir Khan's Sitaare Zameen Par: बॉलीवुड के गलियारों से अब जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है उसके मुताबिक टैलेंटेड एक्टर्स में से एक आमिर खान (Aamir Khan) ने आने वाली फिल्म 'सितारे जमीन पर' (Sitaare Zameen Par) की शूटिंग को पूरा कर लिया है। यह मूवी अगले साल बड़े परदे पर दस्तक देगी।

Aamir Khan's Sitaare Zameen Par

Aamir Khan's Sitaare Zameen Par: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक आमिर खान (Aamir Khan) ने बैक टू बैक फ्लॉप्स देने के बाद कुछ समय के लिए ब्रेक लिया था। ब्रेक लेने के बाद आमिर खान ने अपनी नई फिल्म 'सितारे जमीन पर' (Sitaare Zameen Par) की बड़ी घोषणा की। इस फिल्म की शूटिंग आमिर खान काफी लंबे समय से कर रहे थे। अब जो ताजा जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक आमिर खान ने अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' की शूटिंग को पूरा कर लिया है। अभिनेता ने फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन पर भी काम शुरू करने के लिए कमर कस ली है।

'सितारे जमीन पर' की शूटिंग हुई खत्म

मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक लंबे सेशन के बाद आमिर खान ने फाइनली फिल्म 'सितारे जमीन पर' की शूटिंग खत्म कर ली है। आमिर खान हर कीमत पर फिल्म की शूटिंग को दिसंबर में खत्म करना चाह रहे थे। अब आमिर खान ने फिल्म की एडिटिंग, विजुअल इफेक्ट्स और साउंड डिज़ाइन पर काम शुरू कर दिया है।

आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' का निर्देशन आरएस प्रसन्ना कर रहे हैं। यह फिल्म स्पेनिश स्पोर्ट्स कॉमेडी कैम्पियोन्स का अधिकारिक रीमेक है। फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया देशमुख को अहम भूमिका में देखा जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को साल 2025 की गर्मियों में मेकर्स ने रिलीज करने की प्लानिंग की है।

End Of Feed