आमिर खान ने बदली 'सितारे जमी पर' की रिलीज डेट, 'बेबी जॉन' से टला बॉक्स ऑफिस क्लैश
Sitaare Zameen Par release date changed: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) की अपकमिंग मूवी सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) को लेकर ऐसी खबरें थीं कि ये इस क्रिसमस पर रिलीज होगी और वरुण धवन (Varun Dhawan) की बेबी जॉन (Baby John) से टक्कर लेगी। आमिर खान ने मीडिया को दिए ताजा इंटरव्यू में बताया है कि उनकी कमबैक मूवी सितारे जमीन पर इस क्रिसमस पर रिलीज नहीं होगी।
Sitaare Zameen Par Release Date
Sitaare Zameen Par release date changed: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान और लाल सिंह चड्ढा जैसी बिग बजट फिल्में फ्लॉप होने के बाद एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था। आमिर खान ने ये फैसला ऑडियंस के फैसले को सुनने के बाद लिया था। आमिर खान तो एक्टिंग से किनारा ही करना चाहते थे लेकिन फिल्मों के लिए उनका प्यार ही है कि वो एक बार फिर से फिल्मों में एक्टिंग करते दिखेंगे। आमिर खान जल्द ही सितारे जमीन पर नाम की फिल्म से कमबैक करेंगे, जो इस साल दिसम्बर के महीने में रिलीज होने वाली थी। दर्शक सितारे जमीन पर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो थोड़ा लम्बा होने जा रहा है। अगर लेटेस्ट अपडेट की मानें तो आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर क्रिसमस 2024 पर रिलीज नहीं होगी।
आमिर खान इन दिनों अपने बैनर की सुपरहिट फिल्म लापता लेडीज के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो ऑस्कर में नॉमिनेटिड है। आमिर खान ने एक विदेशी पब्लिकेशन से बात करते हुए कहा है कि उनकी सितारे जमीन पर इस साल रिलीज नहीं होगी। वो इसे अगले साल के मध्य में रिलीज करेंगे। आमिर खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा है, 'हम इस महीने के अंत में सितारे जमीन पर का पोस्ट प्रमोशन शुरू करेंगे। हम अपनी फिल्म को अगले साल के मध्य तक रिलीज करने की सोच रहे हैं।'
आमिर खान ने कुछ समय पहले तारे जमीन पर नाम की एक फिल्म बनाई थी। कई लोग इस कारण कन्फ्यूज हैं कि सितारे जमीन पर इसका सीक्वल है। आमिर खान ने इस पर भी चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि सितारे जमीन पर एक नई फिल्म है, जिसमें सारे नए किरदार दिखाई देंगे। आमिर खान के अनुसार, 'सितारे जमीन पर का किसी फिल्म से कोई नाता नहीं है। यह पूरी तरह से फ्रेश फिल्म है, जिसमें सारे किरदार नए हैं। नाम से जरूर लोगों को लग रहा है कि ये सीक्वल है लेकिन ऐसा नहीं है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Rahul Sharma author
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited