Sky Force: सारा अली खान ने EX-बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया संग किया गढ़वाली गाने पर डांस, लीक हुआ वीडियो
Sara Ali Khan-Veer Pahariya shooting for Sky Force: अदाकारा सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और निम्रत कौर (Nimrat Kaur) स्टारर फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force) शूट करने में बिजी हैं। फिल्म स्पाई फोर्स के सेट से एक वीडियो लीक हुआ है, जिसमें सारा अली खान अपने एक्स-बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) के साथ गढ़वाली गाने पर डांस करती दिखाई दे रही हैं।
Sky Force: सारा अली खान ने EX-बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया संग किया गढ़वाली गाने पर डांस, लीक हुआ वीडियो
Sara Ali Khan-Veer Pahariya shooting for Sky Force: बॉलीवुड अदाकारा सारा अली खान (Sara Ali Khan) बहुत ही जल्द अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और निम्रत कौर (Nimrat Kaur) की नेक्स्ट मूवी स्काई फोर्स (Sky Force) में दिखाई देंगी। इस फिल्म में उनके एक्स-बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) भी अहम किरदार में नजर आएंगे। यह पहला मौका है जब सारा ने वीर के साथ कोई फिल्म साइन की है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो सारा अली खान और वीर पहाड़िया का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों गढ़वाली गाने पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं। सारा-वीर का ये वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है और फैंस इन दोनों की केमिस्ट्री देखकर काफी खुश हैं। आप सारा-वीर का वायरल होता वीडियो नीचे देख सकते हैं...
2025 की शुरुआत में रिलीज होगी फिल्म स्काई फोर्स
अक्षय कुमार, निम्रत कौर, वीर पहाड़िया और सारा अली खान स्टारर मूवी स्काई फोर्स 24 जनवरी 2025 के दिन बॉक्स ऑफिस पर कदम रखेगी। इन दिनों मेकर्स इसकी शूटिंग करने में बिजी हैं ताकि दर्शकों को तय समय पर सिनेमाघरों में ये मूवी मिल सके। फिल्म स्काई फोर्स के मेकर्स ने इसका टीजर क्रिसमस के मौके पर रिलीज करने का प्लान बनाया है। इसमें वो फिल्म की कहानी की झलक के साथ-साथ अक्षय, वीर, सारा, निम्रत के लुक्स भी दर्शकों के सामने पेश करेंगे।
करियर के शुरुआती दिनों में वीर पहाड़िया को डेट करती थीं सारा अली खान
सारा अली खान जब से अदाकारा बनी हैं, कार्तिक आर्यन संग उनका अफेयर काफी चर्चा में रहा है। सारा-कार्तिक एक वक्त बॉलीवुड में टॉक ऑफ द टाउन कपल थे लेकिन बहुत कम लोगों को ही पता है कि सारा ने एक वक्त वीर को भी डेट किया था। वीर-सारा दोनों ही मुंबई में पले-बड़े हैं और इनका फ्रेंड-सर्कल भी सेम है। जब सारा का करियर शुरू ही हो रहा था तब उनका नाम वीर के साथ जुड़ा था लेकिन जल्द ही दोनों के रास्ते आगे बदल गए और इनकी जिंदगी में नए-नए इंसान आ गए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
Bigg Boss 18: शिल्पा के बाद Vivian Dsena ने तोड़ी अविनाश-ईशा संग दोस्ती, अब उतरी आंखों से धोखे की पट्टी
Kapil Sharma पर जमकर बरसे Mukesh Khanna, कहा 'उनके अंदर तमीज नहीं है, केवल अश्लील कंटेन्ट दिखाते हैं.....'
Pushpa 3 से पहले इस RRR एक्टर संग हाथ मिलाएंगे सुकुमार!! अल्लू अर्जुन के फैंस को करना होगा लम्बा इंतजार
Kannappa से मोहनलाल की पहली झलक आई सामने, खतरनाक अवतार में दिखे एक्टर
'Krrish 4' में नजर आ सकती हैं Shraddha Kapoor !! अगले महीने होगी बड़ी अनाउंसमेंट?
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited