Sky Force Trailer: एक्स गर्लफ्रेंड सारा अली खान के साथ फिल्म करने पर बोले वीर पहाड़िया, स्काई फोर्स में ऐसा रहा अनुभव
Veer Pahariya talk about Sara Ali Khan : वीर पहाड़िया( Veer Pahariya) अपकमिंग फिल्म स्काईफोर्स से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में वह अक्षय कुमार के साथ एयर फोर्स के सिपाही बनने वाले हैं। ट्रेलर लॉन्च के मौके पर वीर से उनकी को-स्टार सारा अली खान के बारे में सवाल पूछा गया।
Veer Pahariya talk about Sara Ali Khan
Veer Pahariya talk about Sara Ali Khan : अक्षय कुमार ( Akshay Kumar) और वीर पहाड़िया( Veer Pahariya) की अपकमिंग फिल्म स्काईफोर्स( Sky Force) का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गए है। देशभक्ति के जुनून से भरी इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर फैंस की रंगों में हिंदुस्तान की आर्म फोर्स के लिए तले दिल से इज्जत जगने वाली है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान अक्षय कुमार अपनी टीम के साथ नजर आए। इस मौके पर वीर से उनकी को-स्टार सारा अली खान के बारे में सवाल पूछा गया। वीर और सारा जो कभी एक-दूसरे को डेट करते थे आज वह फिल्म में साथ काम करते नजर आ रहे हैं।
वीर पहाड़िया( Veer Pahariya) अपकमिंग फिल्म स्काईफोर्स से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में वह अक्षय कुमार के साथ एयर फोर्स के सिपाही बनने वाले हैं। स्काईफोर्स में वीर के लव इन्टरेस्ट के रूप में सारा अली खान( Sara Ali Khan) दिखाई देगी। सारा और वीर जो कि पुराने दोस्त हैं ब्रेकअप के बाद फिर से साथ काम करने जा रहे हैं। हाल ही में ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान जब वीर से पूछा गया कि सारा के साथ काम करने का आपका अनुभव कैसा रहा, तब वीर ने जवाब दिया कि सारा ने बहुत मदद की। सेट पर उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया सारा वह पहले से ही इंडस्ट्री में सक्रिय है उन्होंने मेरी हेल्प की। उन्होंने अंत में सारा को धन्यवाद भी कहा।
बताते चले कि सारा आली खान और वीर पहाड़िया ने एक-दूसरे को डेट किया था। दोनों स्टार्स अक्सर साथ में भी नजर आते थे। हालांकि कुछ समय पहले ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था । दोनों एक-दूसरे के बारे में बात करने से बचते भी हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
Fact Check: परिवार सहित उमराह करने पहुंचे शाहरुख खान, हिजाब पहन गौरी खान ने की काबा शरीफ की जियारत!! जानें क्या है सच्चाई
War 2 के लिए 8 पैक एब्स बॉडी बनाकर उम्र से 10 साल जवान दिखें ऋतिक रोशन, प्रीति जिंटा ने भी कहा Waao
Toxic: बर्थडे पर फैंस को बड़ा सरप्राइज देंगे KGF स्टार यश, रिलीज हुआ शानदार पोस्टर
Game Changer: प्री-रिलीज इवेंट से लौटते समय हुई दो युवकों की मौत, Pawan Kalyan-Dil Raju पीड़ित परिवार को देंगे सहायता राशि
Bigg Boss 18: फिनाले से पहले शो छोड़ने के लिए तैयार हैं विवियन? मेकर्स को दी चुनौती- 'किसी और को बुला लो...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited